दैनिक उजाला, मथुरा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। काजल ने मथुरा जिले में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं जिले में नितिन ने 90.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान हासिल किया।

मथुरा में जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों के नाम।

मथुरा में जिले में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों के नाम।

UP बोर्ड इंटरमीडिएट में बलदेव की छात्रा ने किया मथुरा जिला टॉप

छात्रा काजल की सफलता पर कॉलेज प्रशासन ने मिठाई खिलाकर एवं तस्वीर भेंट कर छात्रा को सम्मानित किया।

यूपी बोर्ड का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया, जिसमें मथुरा जिले में श्री बलभद्र इंटर कॉलेज बलदेव की छात्रा काजल पुत्री पुरुषोत्तम, निवासी नगला बिहारी ने जिले में 500 में से 460 अंक प्राप्त कर कुल 92% अंक प्राप्त किये और जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया है।
काजल ने हिंदी में 87 अंक अंग्रेजी में 93 अंक भूगोल में 95 अंक नागरिक शास्त्र में 91 अंक चित्रकला में 94 अंक प्राप्त किए हैं। काजल ने अपने परिणाम में अपने माता-पिता एवं कॉलेज के गुरुजनों का महत्वपूर्ण योगदान बताया। काजल भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करके सिविल सेवा में जाना चाहती है और समाज की सेवा करना चाहती है।

बलभद्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी सिंह ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि छात्रा कि मेहनत और शिक्षकों द्वारा दी गयी शिक्षा से आज बलदेव की बालिका ने जिले में नाम रोशन किया है। अन्य छात्रों को भी काजल से सीख लेने की जरुरत है।

वहीं नितिन एएसएसआईसी केहारी घारी राया मथुरा का छात्र है। वहीं 500 में से 449 अंक प्राप्त कर कृष्णा जा ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 81.15% परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है। प्रयागराज की महक जायसवाल ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रिजल्ट को लेकर छात्र छात्राओं में उत्सुकता बनी रही। 24 फरवरी से शुरू हुई परीक्षाएं 12 मार्च तक चली थीं।

मथुरा 10thमें योगेश कुमार ने जिला टॉप किया

मथुरा में हाइस्कूल में योगेश कुमार ने जिला टॉप किया है - Dainik Bhaskar

मथुरा में हाइस्कूल में योगेश कुमार ने जिला टॉप किया है

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का 10 th का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश में 10 th में 90.11 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। मथुरा में योगेश कुमार ने जिला टॉप किया है। योगेश ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

मथुरा जिले में शीर्ष पर आने वाले परीक्षार्थियों के नाम।

मथुरा जिले में शीर्ष पर आने वाले परीक्षार्थियों के नाम।

योगेश कुमार मथुरा के केसीयूएसवीएमआईसी माधव कुंज के छात्र हैं। वहीं जालौन के यश प्रताप सिंह ने प्रदेश में टॉप किया है। जबकि दूसरे नंबर पर इटावा की अंशी रहीं। जिले में दूसरा स्थान हेमा ने प्राप्त किया उन्होंने 92.83 प्रतिशत अंक हासिल किए। विवेक ने 92.57 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *