- महोत्सव में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजयी प्रतिभागियों को किया जिला पंचायत अध्यक्ष ने सम्मानित
- दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ब्रज-रस श्रीकृष्ण कला सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ समापन
दैनिक उजाला, मथुरा : श्रीनृत्यांजलि भारतीय संस्कृति एवं कला केन्द्र नई दिल्ली एवं गिविंग हैंड्स वेलफेयर फाउंडेशन दिल्ली द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ब्रज-रस श्रीकृष्ण कला सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन बीएसए इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित किया गया, जिसके समापन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने भारतीय संस्कृति पर आधारित प्रोग्राम की प्रशंसा करते हुए उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ एमएलसी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर एवं भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, निवेदक सुमिता दत्ता, कार्यक्रम के आयोजक संदीप मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा कि ब्रज-रस श्रीकृष्ण कला संस्कृति महोत्सव में बच्चों द्वारा महारस और भगवान श्रीकृष्ण की कलाओं को बड़े ही सुंदर तरीके से मंचन किया, उन्होंने कहा कि प्रतिभा को सम्मान मिले तो प्रतिभा और निखर कर आती है, अगर प्रतिभा को प्लेटफार्म मिले तो दूसरी प्रतिभा भी निखर कर सामने आ जाती है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की श्रीनृत्यांजलि भारतीय संस्कृति एवं कला केन्द्र नई दिल्ली एवं गिविंग हैंड्स वेलफेयर फाउंडेशन संस्थान के अध्यक्षों की दिल से प्रशंसा की। उनके इस कार्य को भारतीय संस्कृति को आगे बढाने का कार्य बताया।
उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकार के आयोजनों को प्राथमिकता प्रदान की है, जिससे बच्चे भारतीय संस्कृति को समझकर मनोरंजन का भी आनंद ले सकें। मुख्य अतिथि ने इस दौरान विजयी छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करते हुए प्रतिभागियों के साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया।
इस दौरान दिल्ली की श्रीनृत्यांजलि भारतीय संस्कृति एवं कला केन्द्र एवं गिविंग हैंड्स वेलफेयर फाउंडेशन दिल्ली पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ब्रज रस श्रीकृष्ण कला सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ सांसद हेमा मालिनी, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, बीएसए इंजीनियरिंग कालेज के चैयरमैन उमा शंकर अग्रवाल एडवोकेट द्वारा किया गया था।