• गांव-गांव, घर-घर पहुंच रही हैं एडमिशन सैल की टीम

दैनिक उजाला, मथुरा : केएमयू कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा व संस्कार बहुत जरूरी हैं, इसलिए हमारे ब्रज की बेटियां शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बने और मथुरा ही नहीं प्रदेश सहित देश-विदेश में अपना नाम रोशन करें, यहीं मेरी अभिलाषा है। इसी उद्देश्य से शिक्षा और संस्कार से परिपूर्ण केएम यूनीवर्सिटी शिक्षा जागरूकता अभियान चला रही है, जिससे ब्रज की बेटियों को निःशुल्क शिक्षा मिल सके और उनको शिक्षित होने में पैसा बाधक न बन सके।

इसी उद्देश्य से केएम विश्वविद्यालय के एडमिशन डायरेक्टर प्रमोद कुंतल के नेतृत्व में उनकी टीम के यश कौशिक, मान्या राघव, प्रतीक अग्रवाल, राजकुमार, कन्हैया सिसौदिया, चन्द्रेश कुमार, अचिन्त्य शुक्ला, डीडी शर्मा, डा. कमल पांडेय, डा. जेएस राठौर, शैलेन्द्र शर्मा, वेदवीर सिंह ने मथुरा जनपद की बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए गांव-गांव, घर-घर जनसंपर्क किया, जिससे ब्रज की बेटियों को शिक्षा प्राप्ति में कहीं धन की कमी आडे न आए और कोई भी बेटी शिक्षित होने से वंचित न रहे।

एडमिशन सैल डायरेक्टर प्रमोद कुंतल ने बताया कि जैसा की आप सभी को पता है कि शिक्षित होना हम सभी का मौलिक अधिकार है, लेकिन महंगी शिक्षा होने के कारण मथुरा शहर, गांव देहात में इंटरमीडिएट करने के बाद शिक्षा से वंचित रह जाते है, उनके सपनों को उड़ान देने के लिए केएमयू ने जागरूकता अभियान चलाया है, हमारी टीम गांव-गांव जाकर बेटियों को शिक्षा निःशुल्क दिलाने के लिए जागरूक कर रही है। 12वीं पास छात्रों के लिए मेरिट बेस पर उन्हें स्कोलरशिप भी मुहय्या करा रही है। आज हमारी टीम एक दर्जन से अधिक इंटरमीडिएट विद्यालयों के संस्थापक एवं प्रधानाचार्यों से मिले, उन्हें केएमयू की शिक्षा प्रणाली से अवगत कराया और छात्र-छात्राओं के अच्छे भविष्य के लिए सुझाव दिए है।

जनसंपर्क अभियान के दौरान विश्वविद्यालय के सभी संकायों के डीन एवं प्रोफेसरों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *