दैनिक उजाला डेस्क, मथुरा : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सोमवार को भैंसे के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने लिखा है-मैं और अमरोहा का भैंसा, अभी तो इसका दूध ले रही हूं, कुछ दिन बाद इसका मीट खाऊंगी, अमरोहा का भैंसा”। इन लाइनों को लिखने के साथ-साथ हसीन ने हंसने की इमोजी भी लगाई है। इसके बाद हसीन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
दरअसल, मोहम्मद शमी की बेगम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने इंस्टग्राम पर एक भैंस के साथ फोटो पोस्ट की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं और अमरोहा का भैंसा। अभी तो मैं इसका दूध ले रही हूं। कुछ दिन बाद इसका मीट खाउंगी। इसके साथ उन्होंने एक हंसते हुए इमोजी डाली और लिखा अमरोहा का भैंसा। इस पर फैंस भी काफी भड़क गए. फैंस ने हसीन जहां के इस पोस्ट पर तरह तरह के कॉमेंट्स किए।
हसीन जहां ने कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में एक स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि शमी के खिलाफ एक आपराधिक मामला पिछले 4 साल से गलत तरीके से रुका हुआ है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स रखने का आरोप भी लगाए थे। हालांकि, शमी इस मामले में निर्दोष पाए गए थे।
बेहतरीन फॉर्म में हैं शमी
इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में शमी भारत (Team India) के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए थे और सात ओवर में महज 22 रन देकर विपक्षी टीम के चार प्रमुख बैटरों को पवेलियन की ओर भेजा। अब तक इस बेहतरीन बॉलर को टूर्नामेंट में महज दो मैच ही खेलने का मौका मिला है, जिसमें 8.44 के औसत और 11.3 के स्ट्राइक रेट से वह 9 विकेट लेने में सफल रहे हैं।