मथुरा। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व एवं लागू करने की पर संगोष्ठी का आयोजन इंस्टीटूशन इनोवेशन काउंसिल जीएलए एवं न्यूजेन आइईडीसी द्वारा किया गया। संगोष्ठी के प्रारम्भ में छात्र-छात्राओं को एकाग्र करने के लिए स्पोर्टस अजय सिंह शेखावत ने मेडीटेशन सेशन लिया।
इसके उपरांत मुख्य वक्ता प्रबंधन संकाय निदेशक अनुराग सिंह एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष पंचानन मोहंती ने शिक्षा के वर्तमान पद्वति को और प्रभावी बनाने एवं नवचार पर फोकस करते हुए अपने विचारो को रखा। प्रो. अनुराग ने न केवल केंद्र सरकार की शिक्षा नीति और शिक्षा योजनाओ पर चर्चा की, बल्कि शिक्षा के माध्यम से नवाचार द्वारा होने वाले समाज के विकास एवं उत्थान पर उपस्थित छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्हें कौशल उन्मुख बनाने की आवश्यकता को महत्व देते हुए नवाचार की दिशा में कार्य करने की आवश्कता पर बल दिया।
कार्यक्रम में अगले वक्ता डा. पंचानन मोहंती ने शिक्षा में मात्र भाषा, लोकल भाषा पर अपने विचार रखे एवं विभिन्न उदाहरण से श्रोताओं को एकाग्र होने पर बाध्य कर दिया। डाॅ. मोहंती ने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम के मुख्य उद्देष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व पर फोकस करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की उपयोगिता एवं नीति पर जागरूकता फैलाने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएट डायरेक्ट इन्क्यूबेषन प्रोफेसर मनोज कुमार. ने छात्र छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए वक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
संगोष्ठी का संचालन इन्यूबेषन एंड एंटरप्रेन्याॅरषिप रवि कुमार तिवारी ने किया एवं उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि छात्र छात्राओं ने इस संगोष्ठी को भविष्य के लिए उपयोगी बताया। श्रोताओ ने संगोष्ठी में गहरी रुचि दिखाई और अपनी रुचि के क्षेत्र के बारे में अपने सभी संदेहों को दूर किया। संगोष्ठी में सम्मलित छात्र छात्राओं ने इसको काफी प्रभावी बताया। संगोष्ठी में न्यूजेन आइईडीसी के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार, सहायक प्रबंधक अभिषेक गौतम, असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।