नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले मामले में अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सिसोदिया की ओर से चीफ जस्टिस से मामले की जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया है। शीर्ष अदालत जल्द ही इस याचिका में सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। आज दोपहर 3.50 बजे इस याचिका की सुनवाई की जाएगी। हालांकि इससे पहले CJI ने कहा कि उन्हें हाईकोर्ट जाना चाहिए या दूसरे कानूनी विकल्प अपनाने चाहिए।
सिसोदिया ने इस याचिका में कथित शराब घोटाले की CBI के द्वारा की जा रही जांच पर भी सवाल खड़े किए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी बीच CBI ने आज फिर शराब घोटाले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ शुरू कर दी है। बीते दिन सोमवार को CBI की विशेष अदालत ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।