नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी ने एनडीए की सरकार बनाने का दावा किया है। सूत्रों के अनुसार, मोदी पीएम के तौर पर 9 जून को शपथ ले सकते हैं। अन्य पार्टियों को साथ में जोड़ने के लिए बीजेपी पूरी जोर लगा रही है। नीतिश कुमार ने पहले ही साफ कर दिया कि वो एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं अब खबर ये भी आ रही है कि बीजेपी एनडीए में वापसी के लिए उद्धव ठाकरे के संपर्क में है। एक केंद्रीय मंत्री को उद्धव से बातचीत में लगाया गया है।
हालांकि बीजेपी के सामने इसमें सबसे बड़ी चुनौती एकनाथ शिंदे को मनाना होगा। इसके साथ ही शिंदे गुट के सांसदों का क्या स्टैंड होगा। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा के आवास पर जब बैठक हुई तो ये कहा गया कि उद्धव ठाकरे को वापस एनडीए में लाया जाए क्योंकि एनडीए को कुनबा बढ़ाने की जरूरत है। हालांकि उद्धव ठाकरे कि इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी ये महत्वपूर्ण है, जिनका कहना है कि उन्होंने इन चुनावों में पिता की विरासत नहीं, बल्कि जीरो से शुरुआत की है। दरअसल, बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर पाई है, जिस कारण वह अन्य सहयोगियों पर निर्भर है। टीडीपी ने लोकसभा अध्यक्ष पद के साथ-साथ 4 सांसदों पर एक मंत्री पद की मांग की है।