नई दिल्ली : दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल अब जेल से ही दिल्ली की सरकार चला रहे है। प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में केजरीवाल ने अपना पहला आदेश जारी किया है। यह जल मंत्रालय विभाग से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि ईडी ने सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन जांच एजेंसी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां केजरीवाल को छह दिन की रिमांड पर भेज दिया।
सीएम केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी में अपना पहला आदेश जारी किया। उनका यह आदेश दिल्ली सरकार के जल मंत्रालय से जुड़ा है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को आदेश का नोटिस भेजा है। जंल मंत्री आतिशी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई तत्काल नहीं
ईडी के रिमांड पर चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से झटका लगा है। केजरीवाल ने शनिवार को ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी और विशेष अदालत के रिमांड के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए इस पर रविवार को तत्काल सुनवाई का आग्रह किया था। सूत्राें के अनुसार कोर्ट ने उनका आग्रह नहीं माना। अब उनकी याचिका पर सुनवाई होली के अवकाश के बाद मंगलवार को हो सकती है। याचिका में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों को गलत बताया है।