दैनिक उजाला, मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए आज सिंगल फेज में वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक होगा। सुबह 8 बजे तक फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स अक्षय कुमार राजकुमार राव, फरहान अख्तर वोट डालने पहुंचे।
सचिन तेंदुलकर ने भी परिवार के साथ मुंबई के पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला और लोगों से अपील की कि वे घरों से निकलें और वोट डालने की जिम्मेदारी निभाएं।
महायुति और महाविकास अघाड़ी में टक्कर
शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनाव मैदान में हैं। इनमें 6 बड़ी पार्टियां दो गठबंधनों का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई में शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की NCP महायुति का हिस्सा हैं। जबकि कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) यानी NCP(SP) महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं।
तेंदुलकर बोले- सभी आएं और वोट डालें
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ मुंबई के पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मुझे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने अपना आइकॉन बनाया है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है। सभी आएं और वोट करें।
सुप्रिया सुले ने डाला वोट
NCP शरद पवार की नेता सुप्रिया सुले ने बारामती विधानसभा में परिवार के साथ वोट डाला। यहां अजित पवार के खिलाफ पार्टी ने युगेंद्र पवार को उतारा है।