सूरत : गुजरात में सूरत के अलथाण इलाके में लूम्स फैक्ट्री मालिक की पत्नी ने 2 साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। महिला ने पहले अपने बेटे को 13वीं मंजिल से फेंका और उसके 12 सेकेंड बाद खुद भी छलांग लगा दी। मां-बेटे की लाशें सोसायटी में स्थापित गणेश पंडाल से सिर्फ 20 फीट की दूरी पर पड़ी थीं।
वारदात बुधवार शाम की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया है। पुलिस जांच में अब तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। महिला के परिवार से भी सुसाइड की कोई वजह साफ नहीं हो पाई है। परिवार भी आर्थिक रूप से संपन्न था। पुलिस ने मृतक पूजा का मोबाइल जांच के लिए भेज दिया है।

पूजा अपने बच्चे के साथ हाथ में थैला लेकर पहले लिफ्ट से छत पर गई।

छत से पहले उसने अपने दो साल के बच्चे को नीचे फेंका।

बच्चे के गिरने के 12 सेकेंड बाद पूजा छत से नीचे गिरी।
ब्लाउज पीस लेकर निकली थी घर से
जांच में पता चला है कि पूजा घर से ब्लाउज का पीस लेकर निकली थी। सुसाइड से पहले का भी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मां-बेटे लिफ्ट में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूजा सोसायटी में पहले महिला टेलर के घर पहुंचती है, लेकिन घर में किसी के न होने के चलते वह वहीं से 13वीं मंजिल पर जा पहुंचती है। यहां से वह 2 साल के बेटे कृषिव को नीचे फेंक देती है और इसके बाद खुद भी छलांग लगा देती है।
गिरने की आवाज सुनकर सोसायटी के एक व्यक्ति ने बाहर आकर देखा तो दोनों की लाशें पड़ी हुई थीं। सोसायटी के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। हालांकि जमीन पर गिरते ही मां-बेटे की मौत हो गई थी। गुरुवार को पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में दोनों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिए।

30 साल की पूजा और 2 साल के कृषिव की फाइल फोटो।
लूम्स का कारखाना चलाते हैं विलेश
अलथाण पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, विलेशकुमार पटेल 30 वर्षीय पत्नी पूजा और 2 साल के बेटे कृषिव के साथ मार्तंड हिल्स बिल्डिंग की छठी मंजिल पर रहते थे।
विलेशकुमार लूम्स का कारखाना चलाते हैं। परिवार सुखी जीवन जी रहा था। इसलिए पूजा के इस कदम से हर कोई हैरान है। हालांकि पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

