हिमाचल, नालागढ़ : हिमाचल के नालागढ़ में फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट हो गया। इससे घर में आग लग गई। इस आग में कमरे में सो रहा 3 साल का बच्चा जिंदा जल गया, जबकि उसके माता-पिता झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
जहां से बच्चे के पिता को गंभीर अवस्था में चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में रेफर किया गया है। वहीं मां को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मामलानालागढ़ के दभोटा गांव का है। जानकारी के अनुसार, दभोटा गांव में सतनाम सिंह पत्नी पूजा और 3 वर्षीय बेटे वेहान के साथ सो रहे थे। साथ के दूसरे कमरे में परिवार के अन्य सदस्य सोए हुए थे। साढ़े 11 बजे अचानक धमाका हुआ औरकमरे में आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई। सो रहे सतनाम सिंह जब तक कुछ समझ पाते आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया और सतनाम सिंह, पत्नी पूजा और वेहान आग में ही फंस गए। इस दौरान वेहान की जिंदा जलने से मौत हो गई वहीं पिता बुरी तरह झुलग गए।
इस तरह हुआ हादसा
जांच के मुताबिक, हादसा कंप्रेसर फ्रिज के बैक साइड में आग लगने से हुई बता दें कि इसमें एक पम्प होता है और उसमें एक मोटर लगी होती है। ये मोटर पम्प के जरिए रेफ्रिजरेंट गैस को कॉइल में भेजती है, जिससे गैस ठंडी होती है। फ्रिज के लगातार चलने से पिछला भाग इतना गर्म हो गया कि कॉइल्स सिकुड़ने लगी ऐसे में गैस के रास्ते में बाधा आने से प्रेशर बढ़ गया जिसके बाद कंप्रेसर फट गया।
# Nalagarh # Himachal # 3 year child died # refrigerator compressor blast