पहलगाम/नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने शनिवार को पहलगाम हमले की जांच NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को सौंप दी। इस बीच ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर हमले की निंदा की।

राष्ट्रपति मसूद ने कहा, ‘आतंक के खिलाफ ईरान भारत के साथ है। एक दिन पहले ईरान ने भारत-पाक तनाव पर मध्यस्थता की पेशकश की थी।’

इस बीच, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में शामिल होने की बात कही। उन्होंने कहा- पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है। पाकिस्तान पर हर बार आरोप लगते हैं और यह बर्दाश्त नहीं है।

उधर, सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। शनिवार को 3 और आतंकियों के घर ब्लास्ट कर गिरा दिए गए। इस तरह 2 दिन में 7 आतंकियों के घर ढहाए गए हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने फायरिंग में 26 लोगों की हत्या कर दी थी।

सेना ने 7 आतंकियों के घर ब्लास्ट कर गिराए

पहलगाम हमले पर सेना-सरकार का एक्शन, 5 पॉइंट

  • पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खून बहाने के धमकी भरे बयान पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल का जवाब आया। उन्होंने कहा- भारत ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है।
  • कश्मीर में सेना सुपर एक्टिव मोड में है। त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में दूसरे इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी हैं। अब तक 7 आतंकियों के घर ब्लास्ट से गिराए जा चुके हैं।
  • कुलगाम में आतंकी संगठनों के 2 मददगारों को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से भारी मात्रा में हथियार-बारूद बरामद हुआ। घाटी में एक्टिव 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की गई।
  • भारत सरकार ने सभी मीडिया हाउस को एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया कि डिफेंस ऑपरेशन और फोर्स के मूवमेंट की कवरेज न करें।
  • गुजरात में शनिवार सुबह 1000 से ज्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद में घुसपैठियों पर कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *