नई दिल्ली : राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। सभापति जगदीप धनखड़ ने हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। पूरे सदन ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। धनखड़ ने कहा- ऐसे आयोजनों के लिए नियमावली बननी चाहिए। सांसदों से उन्होंने अपनी राय देने के लिए कहा।

नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- कई बाबा जेल में है। ऐसा कानून बनना चाहिए, जिससे अंध श्रद्धा पर रोक लगे। जो असली लोग है, उन्हें आने दो। जो नकली लोग हैं, वे आश्रम बनाकर लोगों को लूट रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में 2 घंटे15 मिनट की स्पीच दी थी। इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

धनखड़ ने खड़गे से कहा- आपके घर आउंगा, खड़गे का जवाब- आप नए घर में बुलाइये
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा- हमारी-आपकी गलत-फहमी दूर करने आपके घर आउंगा, वहां बात करूंगा। इस पर खड़गे ने कहा- आपका नए घर में गृह प्रवेश हुआ है, वहां बुलाइये। वहां आएंगे।

धनखड़ ने कहा- मैं सदन को बताना चाहता हूं कि गृह प्रवेश के वक्त मैंने तीन लोगों को फोन किया था, उनमें एक खड़गे जी थे। आप चुनाव में व्यस्त थे। आपको याद होगा मैंने आपके बेटे और रिश्तेदार को चुनाव के लिए बधाई भी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner