नई दिल्ली : महाराष्ट्र और झारखंड के साथ 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा।
पंजाब के गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक सीट की एक बूथ पर कांग्रेस-AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हुई है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची हुई है। मामला अभी शांत है।
उत्तर प्रदेश में सपा ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के एक बूथ से उनके एक समर्थक को पुलिस उठाकर ले गई है। सपा के बूथ एजेंट्स को धमकाया जा रहा है।
कानपुर की सीसामऊ सीट पर चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया। मुस्लिम बहुल इलाकों के वोटरों का आरोप है कि प्रशासन लोगों को डरा रही है ताकि वह वोटिंग करने न जा सकें।
कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है।
कांग्रेस सांसद रंधावा बोले- गैंगस्टर का विरोध करने पर भिड़े AAP समर्थक
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक पहुंचे। यहां कांग्रेस और AAP वर्करों के बीच झड़प हुई। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि डेरा पठान पोलिंग बूथ के पास एक घर में गैंगस्टर छिपे हुए थे। इसका कांग्रेस समर्थकों ने विरोध किया तो उनके साथ आप समर्थकों की तरफ से मारपीट की गई। इस घटना के बीच घर से कुछ लोग भी भागते हुए देखे गए। रंधावा का आरोप है कि पंजाब सरकार गुंडागर्दी व मनमर्जी कर रही है।
सीसामऊ में मुस्लिम मतदाता बोले- हमें मतदान से रोका जा रहा
कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया। इसका वीडियो सामने आया है। मुस्लिम बहुल इलाकों के वोटरों का आरोप है कि प्रशासन लोगों को डरा रही है ताकि वह वोटिंग करने न जा सकें।
सीसामऊ सीट पर इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई। इसके चलते यहां उपचुनाव हो रहे हैं। चुनावी मैदान में इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी हैं। भाजपा से सुरेश अवस्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
पंजाब में ठंड के कारण वोटिंग की धीमी शुरुआत
पंजाब में आज 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इन सीटों में बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट शामिल हैं। यहां सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। हालांकि, ठंड के कारण वोटर सुबह-सुबह कम ही निकल रहे हैं। यह वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।
सपा का आरोप- समर्थक को बूथ से उठाकर पुलिस ले गई
मैनपुरी की करहल सीट पर सपा ने चुनाव अयोग से शिकायत की है- उनके बूथ प्रभारी राम लखन दिवाकर को पुलिस उठाकर ले गई। सपा के बूथ एजेंट्स को धमकाया जा रहा है।
कानपुर के सीसामऊ में जबरदस्त सुरक्षा
कानपुर के सीसामऊ में जबरदस्त सुरक्षा है। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं।
PM मोदी ने की वोटिंग की अपील