दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं। बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला। इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

भारतीय ओलिंपिक संघ ने विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि कर दी है। वे बुधवार रात होने वाला 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेंगी। उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। सबसे मुश्किल बात यह है कि इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती। विनेश पहली बार 50 kg कैटेगरी में खेल रही थीं। इससे पहले वे 53 kg में खेलती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि ​​​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से कहा है कि वे रेसलर की मदद के तरीके तलाशें। PM ने उषा से इस मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा है।

सोशल मीडिया में विनेश फोगाट की यह तस्वीर वायरल है। कहा जा रहा है कि ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश बेहद निराश हो गई थीं।

सोशल मीडिया में विनेश फोगाट की यह तस्वीर वायरल है। कहा जा रहा है कि ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश बेहद निराश हो गई थीं।

रिपोर्ट्स में दावा- वजन घटाने के लिए रातभर एक्ससाइज करती रहीं
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विनेश और उनके कोच को मंगलवार रात ही उनके ज्यादा वजन के बारे में पता चल गया था। इसके बाद विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। इसके बावजूद उनका वजन नहीं घट पाया। भारतीय दल ने विनेश को थोड़ा और समय देने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई।

IOA ने कहा- रातभर की कोशिशों के बावजूद वजन कुछ ग्राम ज्यादा
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कहा- बेहद खेदजनक है कि विनेश फोगट को ज्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती के 50 kg कैटेगरी में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रातभर की कोशिशों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 kg से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। भारतीय दल की तरफ से इस बारे में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध है। हम आने वाली प्रतियोगिताओं पर फोकस करना चाहेंगे।

ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर
विनेश मंगलवार को 3 मुकाबले जीतकर 50 kg रेसलिंग ओलिंपिक में फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं। सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी। उन्हें बुधवार रात करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिकी रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से मुकाबला करना था।

तस्वीरों में विनेश के 3 मुकाबले, जिनमें वे मंगलवार को जीती थीं

मंगलवार का पहला मुकाबला: प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी (जापान) को 3-2 से हराया। इसके बाद वे क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं।

मंगलवार का पहला मुकाबला: प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी (जापान) को 3-2 से हराया। इसके बाद वे क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं।

मंगलवार का दूसरा मुकाबला: क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की रेसलर ओकसाना लिवाच को हराया। विनेश इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थीं।

मंगलवार का दूसरा मुकाबला: क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की रेसलर ओकसाना लिवाच को हराया। विनेश इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थीं।

मंगलवार का तीसरा मुकाबला: सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमान लोपेजी को हराया। वे ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली इंडियन रेसलर बनी थीं।

मंगलवार का तीसरा मुकाबला: सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमान लोपेजी को हराया। वे ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली इंडियन रेसलर बनी थीं।

टोक्यो ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल हारीं, रियो में चोट की वजह से बाहर हुईं
विनेश फोगाट का यह तीसरा ओलिंपिक है। 2016 के रियो ओलिंपिक में वे चोट की वजह से बाहर हो गई थीं। इसके बाद 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में वे क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं। पेरिस ओलंपिक में विनेश अपना कोई मुकाबला नहीं हारी थीं। मंगलवार को फाइनल में पहुंचने के बाद उनका एक मेडल पक्का माना जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner