भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस समय एक अलग ही रंग में दिखे, जब वे एक दुधमुंही बच्ची को देखकर न केवल खिलखिला कर हंस पड़े, बल्कि बच्ची से अपने साथ दिल्ली चलने को भी कहने लगे। अपने एक दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में आए मोदी स्वसहायता समूह की आदिवासी महिलाओं (जिन्हें लखपति दीदी नाम दिया गया है) से संवाद कर रहे थे। इस खाट पंचायत में पीएम मोदी आदिवासी समुदाय की महिलाओं के बीच एक अलग ही रंग मेंं दिखाई दिए। स्वसहायता समूहों में काम करते हुए जिन महिलाओं की आय एक लाख रुपए से अधिक हो गई है, उन्हें लखपति दीदी नाम दिया गया है। अपने संवाद की शुरुआत में उन्होंने कहा कि जिनको भी पीएम आवास योजना में घर मिल जाता है, वे महिलाएं भी लखपति हो जाती हैं।
इसी दौरान मोदी एक महिला के पास पहुंचे और उसकी दुधमुंही बच्ची का हाथ पकड़ कर उसके साथ खेलने लगे। बच्ची जब प्रधानमंत्री को देख कर मुस्कुराई तो पीएम मोदी ने उससे पूछा कि क्या वो उन्हें पहचान गई। इसके बाद पीएम मोदी उस बच्ची से बोले कि चल आज मेरे साथ दिल्ली चल, चलेगी ना। इसके बाद वे दूसरी महिला से संवाद के लिए आगे बढ़ गए। इसी संवाद के दौरान एक लखपति दीदी ने जब अपने पद बताते हुए अपनी जिम्मेदारियां बताईं तो पीएम मोदी उससे बोले कि वो इतने काम कैसे कर पाती है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने कहा कि वे तो इतने काम नहीं कर सकते, सिर्फ प्रधानमंत्री का ही काम कर पाते हैं वे।
एक अन्य महिला ने जब मोदी के साथ संवाद की शुरुआत में उन्हें देखकर मुख्यमंत्री जी कह कर संबोधित कर दिया तो श्री मोदी मुस्कुरा कर बोले कि वे (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) उधर खड़े हैं। एक अन्य स्वसहायता समूह की अध्यक्ष महिला ने पीएम मोदी को अपने परिवार में आजीविका मिशन से जुड़े कार्य बताए तो प्रधानमंत्री मोदी बोले कि इतने कार्यों की बदौलत उनके परिवार की आय तो बहुत बढ़ गई होगी। इस पर महिला ने कहा कि अब उनका परिवार लगभग साढ़े चार लाख रुपए तक की वार्षिक आमदनी पा लेता है, तो पीएम मोदी खुशनुमा अंदाज में उससे बोले कि वो जरा जोर से बोले, ताकि इनकम टैक्स वाले भी उसकी बात सुन लें।