नोएडा : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन के घर डाक द्वारा अनजान पत्र पहुंचने से सोमवार देर रात हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों को सूचना देने के बाद खोले गए लिफाफे में पत्र गुजरात के एक उद्योगपति का निकला जो कि सीमा और सचिन के नाम लिखा गया है।
पुलिस को आशंका थी कि पत्र धमकी भरा हो सकता है। सोमवार की रात रबूपुरा डाकघर का कर्मचारी रबूपुरा स्थित सीमा और सचिन की घर पहुंचा और स्वजन को एक लिफाफा देते हुए बताया कि वह डाकघर से आया है। इसी दौरान परिवार के सदस्य लिफाफे को खोलना चाह रहे थे, लेकिन सीमा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लिफाफा खोलने से इनकार कर दिया।
भेजने वाले का पता गुजरात लिखा था। पूछने पर सचिन के स्वजन ने बताया कि उनका गुजरात में कोई नहीं है। धमकी या किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने आला अधिकारियों को आए हुए लिफाफे की सूचना दी। अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद लिफाफे को खोला गया तो वह गुजरात के एक उद्योगपति द्वारा भेजा गया था।
तीन पन्नों के पत्र में लिखा था कि वह पाकिस्तानी महिला सीमा और सचिन को 50-50 हजार रुपये के वेतन पर नौकरी देने को तैयार है। वह दोनों किसी भी दिन उनकी कंपनी में आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। पत्र में लिखा था कि वह नौकरी के अलावा भी दोनों की हरसंभव मदद करने को तैयार है।
यह भी पढ़ें…
अब बॉलीवुड में धूम मचाएगी पाकिस्तान की Seema Haider