नोएडा : जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में एक पुलिस थाने के प्रभारी को वर्दी में कथित ‘‘जातिवादी” संगीत वीडियो फिल्माने के मामले में गुरुवार को पद से हटा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो में कथित तौर पर जातिवादी दृश्य थे और वीडियो का संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने मामले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 4 दिन पहले यूट्यूब पर जारी लगभग 5 मिनट लंबे संगीत वीडियो में नोएडा सेक्टर-126 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह चाहर देखे जा सकते हैं। ‘‘जातिवादी टिप्पणियों” वाले इस वीडियो में चाहर कथित तौर पर अपनी वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए, गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी सेक्टर-126 को तत्काल प्रभाव से रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

बरेली जिले में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के पास गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कारोबारी के कर्मचारी से साढ़े 8 लाख रुपए लूट लिए। इस मामले में संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के पास बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी कपिल अग्रवाल के रोकड़िये (कैशियर) शरद सक्सेना से साढ़े आठ लाख रुपए लूट लिए। अपर पुलिस महानिदेशक पी.सी. मीणा ने कड़ी सुरक्षा वाले स्थान पर हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया, जिसके बाद देर रात चौकी चौराहा पुलिस चौकी के प्रभारी हरकिशोर मौर्य, आरक्षी विजेन्द्र सिंह और योगेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि कोतवाली के निरीक्षक दिनेश कुमार समेत क्षेत्र में तैनात सिपाही व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner