• DM और महापौर ने नई बसों को दिखाई हरी झंडी और भूतेश्वर बस स्टैण्ड पर टाॅयलेट एवं शौचालय के जीर्णोद्वार कार्य किया लोकार्पण

मथुरा : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मथुरा डिपो के भूतेश्वर बस स्टैण्ड पर टाॅयलेट एवं शौचालय के जीर्णोद्वार कार्य का महापौर विनोद कुमार अग्रवाल एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही मथुरा से गोरखपुर एवं सौंख से नोएडा के लिए दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गोरखपुर जाने वाली बस मथुरा से अपरान्ह लगभग 2.30 बजे गोरखपुर के लिए आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए संचालित होगी। सोंख से नोएडा के लिए नोएडा एक्सप्रेससवे होते हुए सुबह संचालित होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु बसें संचालित की गई हैं, जिससे तीर्थ स्थलों में श्रद्धालुओं का आवागमन सुगमता के साथ हो सके। मथुरा से गोरखपुर तथा गोरखपुर से मथुरा हेतु संचालित बसों से पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा, पर्यटकों की अधिक संख्या से जनपदों के रोजगार में बढ़ोत्तरी होगी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार जनोपयोगी कार्य करने हेतु प्रयासरत रहता है तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए समय से पूर्ण कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन हेतु नयी बसें संचालित की गई हैं, जिससे पर्यटन के क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक बी पी अग्रवाल, सेवा प्रबंधक अनुराग यादव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा, सौंख के चेयरमैन योगेंद्र नंबरदार, स्टेशन अधीक्षक संतोष अग्रवाल, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी संजीव कुमार शर्मा, चेकिंग इंचार्ज जय प्रकाश शुक्ला एवं कृष्ण कांत शर्मा, किशन बाबू शर्मा, राजेंद्र सिंह सिहोरा, नेमी सिंह, शिव सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल लवानिया के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner