ओडिशा : ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। तेज बारिश से बचने के लिए ये मजदूर मालगाड़ी के नीचे बैठ गए थे, तभी मालगाड़ी चल पड़ी और उन्हें निकलने का मौका भी नहीं मिला। CM नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजन के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है।
प्रदेश में ट्रेन हादसों की मानों झड़ी सी लग गई है। लोग अभी बालेश्वर बाहानगा हादसे का दंस झेल ही रहे हैं कि एक दिन पहले बरहमपुर में सिकंदराबाद-अगरतल्ला एक्सप्रेस के बी-5 कोच से धुआं निकलने को लेकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। वहीं आज बुधवार शाम को जाजपुर जिले में एक मालगाड़ी से दबकर 6 श्रमिक की मौत हो गई है जबकि अन्य एक श्रमिक घायल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को तेज बारिश एवं हवा से बचने के लिए सात मजदूर मालगाड़ी के डिब्बे के नीचे घुस गए। इस बीच अचानक मालगाड़ी चल पड़ी, जिसके चलते छह श्रमिकों की मौत हो गई और एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शाम करीब चार बजे जाजपुर रोड स्टेशन पर हुई।