नई दिल्ली : भारतीय राजनीति के इतिहास में आज यानी (19 सितंबर) एतिहासिक होने वाला है। आज पुरानी संसद बिल्डिंग की विदाई होने रही है। नए संसद भवन में आज से विशेष सत्र की शुरुआत होने जा रही है। पुरानी संसद में सुबह 9:30 बजे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वॉइंट फोटो शूट हुआ। इसके बाद सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री संसद के सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी संविधान की कॉपी लेकर पुरानी संसद से नई संसद तक पैदल जाएंगे। इसके बाद दोपहर सवा एक बजे से लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी।
पुरानी संसद में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभी सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन हुआ। फोटो सेशन के दौरान एक बीजेपी सांसद की अचानक तबीयत बिगड़ गई। गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अमीन फोटो सेशन के दौरान बेहोश हुए। हालांकि बाद में वे ठीक हो गए और फोटो सेशन में शामिल हुए।
मंगलवार को सभी सांसद संसद भवन पहुंचे। वहां पर सभी सांसदों का फोटो सेशन शुरू हुआ है। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वाइंट ग्रुप फोटो हुई। इसके बाद ग्रुप में तीन फोटो ली गई। पहली फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य शामिल हुए। दूसरी में राज्यसभा सदस्य और तीसरी फोटो में लोकसभा के सदस्य मौजूद रहे।
नई संसद में एंट्री से पहले क्या-क्या होगा
- — पीएम के साथ लोकसभा सांसदों की फोटोग्राफी
- — पीएम के साथ राज्यसभा सांसदों की फोटोग्राफी
- — दोनों सदनों के सदस्यों की ग्रुप फोटोग्राफी
- — पीएम समेत वरिष्ठ मंत्री और दूसरे नेता सेंट्रल हॉल जाएंगे
- — पीएम संविधान की कॉपी लेकर पुरानी संसद से नई संसद जा सकते हैं