नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा। मानसून सत्र में यूसीसी बिल पेश होगा या नहीं यह सवाल इस वक्त जनता और सभी विपक्षी पार्टियों के दिमाग में चल रहा है। कुछ यूसीसी बिल के समर्थन में है तो कुछ अभी रणनीति बना रहे हैं। राज्यसभा में यूसीसी के समर्थन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, हमारे पास बहुमत है। फिर भी उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कई पार्टियां भाजपा का समान नागरिक संहिता पर समर्थन करेंगी।
यूसीसी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ी बेबाकी से कहा, हमारे पास बहुमत है। मुझे लगता है कि अन्य पार्टी के कई ऐसे नेता हैं जो चाहते हैं कि देश को जोड़ना चाहिए। मुझे लगता है कि कई पार्टी भाजपा का समान नागरिक संहिता पर समर्थन करेंगी। मुझे लगता है कि इसके लिए हमें क्रास पार्टी समर्थन भी मिलेगा।
समान नागरिक संहिता पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, मुझे लगता है कि कांग्रेस और उनके नेता बौखला गए हैं। समय की मांग है सभी लोगों को एकजुट और सम्मिलित कर एक क़ानून बनाया जाए। यह बात संविधान निर्माताओं ने भी 70 साल पहले कही थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी 5 बार अलग-अलग फैसले सुनाते हुए यूसीसी लाने की बात कही थी।
विपक्ष के गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आइना दिखाते हुए कहा, विपक्ष के एकजुट होने से कुछ नहीं होता। तमिलनाडु के स्टालिन तमिलनाडु के बाहर एक वोट नहीं ला सकतेए ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के बाहर एक वोट प्रभावित नहीं कर सकतीं। लालू यादव और नीतीश कुमार से शायद वोट घटने शुरू हो जाएंगे। मैं समझता हूं कि यह भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है।