वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को काशी दौरे का दूसरा दिन है। पीएम ने उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर का इनॉगरेशन किया। 20 साल में 100 करोड़ की लागत से 7 मंजिला यह मंदिर तैयार हुआ है। 10.30 बजे पीएम पहुंचे PM मोदी ने मंदिर की दीवारों पर उकेरी अद्भुत नक्काशी देखी। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर में से एक है।
मंदिर में भगवान नहीं, योग साधना होगी। स्वर्वेद महामंदिर की संगमरमरी दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे हैं। 19 साल तक लगातार छह सौ कारीगर, दो सौ मजदूर और 15 इंजीनियर की मेहनत आज महामंदिर के पूर्ण स्वरूप में साकार हो चुकी है। हालांकि मंदिर का प्रथम तल ही आम लोगों के लिए खुलेगा और इसे पूरी तरह शुरू होने में दो साल का समय और लगेगा। इसे आज से पीएम नरेंद्र मोदी ने आम जनता को समर्पित किया।
बाबा काल भैरव मंदिर में सीएम योगी ने किए दर्शन पूजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। बाबा काल भैरव मंदिर में भी सीएम ने दर्शन पूजन किए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान साथ में रहे। काशी विश्वनाथ मंदिर में केशव मौर्य ने दर्शन पूजन किए।