- खराब प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों को दी जाएगी प्रतिकूल प्रविष्टि
दैनिक उजाला, हरदोई : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जांचकर्ता अधिकारी मौके पर जाकर जांच करें। कोई भी शिकायत डिफॉल्टर श्रेणी में न आने पाए।
कर (Tax) की समीक्षा करते हुए DM ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप वसूली के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। वन विभाग को कछौना के सिटी फॉरेस्ट को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। खनन विभाग को वसूली की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। कम वसूली को लेकर उन्होंने खनन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पिहानी व कछौना नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लगातार तीन माह तक खराब प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। वसूली के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सूचनाओं की फीडिंग विभागीय पोर्टल पर ससमय सुनिश्चित की जाए। खाद्य विपणन विभाग को निर्देश दिए कि धान क्रय केन्द्रों का निर्धारण ससमय कर लिया जाए। 1 अक्टूबर से धान क्रय केंद्र चालू कर दिए जाएं। मत्स्य विभाग को पट्टों का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पट्टा देने की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाए। विभिन्न माध्यमों से पट्टों से संबंधित सूचना प्रसारित की जाए। पट्टों में गांव में जाकर पात्रता का सत्यापन किया जाए। उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कुम्हारी कला के अंतर्गत तालाबों के पट्टे दिए जाएं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से पात्रों की सूची प्राप्त की जाए।
खाद्य रसद विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारियों से समन्वय कर मॉडल शॉप की नगर निकायों में स्थापना सुनिश्चित की जाए। रिक्त राशन की दुकानों के लिए प्रस्ताव प्राप्त किये जायें। अधिशासी अधिकारियों को ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में सभी मानकों के संतृप्तीकरण के निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्य की नियमित निगरानी करने तथा साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।