लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है और कई में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों इतनी ज्यादा बारिश हुई कि वहां बाढ़ के हालात बन गए है। लोगों के घरों में पानी भर गया और किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। IMD के मुताबिक पांच जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होगी।
प्रदेश में इस सप्ताह से हो रही बारिश कई लोगों के लिए कहर बनकर बरसी है। बारिश के चलते कई लोगों ने अपनी जान गवाई है। किसानों की खेतों में पानी भरने से फसलें बर्बाद हो गई। बरेली में 500 बीघा जमीन रामगंगा नदी में समा चुकी है। बाराबंकी में भी लोग बाढ़ से परेशान है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है 20 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराज गंज, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी और चंदौली में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके आलावा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर से मिर्जापुर, सोनभद्र में कुछ स्थानों पर बारिश होगी और फतेहपुर और चित्रकूट में अनेक स्थानों पर और ललितपुर, झांसी, जालौन महोबा, हमीरपुर और बांदा तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है।