जयपुर : भाजपा सरकार को सत्ता में आए एक महीने का समय पूरा हो गया है। मगर अभी तक मंत्रियों को अपने विभागों का इंतजार है। चर्चा है कि अभी विभाग बंटवारे में कुछ दिन और लग सकते हैं। पिछले महीने 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आए थे। इसमें भाजपा को 115 सीटें मिली और राजस्थान में सत्ता भाजपा के हाथ में आई। राजस्थान के अलावा एमपी और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकारें बनीं। पार्टी ने पहले इन दोनों राज्यों में सीएम और डिप्टी सीएम की घोषणा की। इसके बाद राजस्थान का नंबर आया। पार्टी को यहां सीएम चयन में 9 दिन लगे और 12 दिसंबर को सीएम व डिप्टी सीएम के नामों की घोषणा हुई। सीएम भजन लाल शर्मा का नाम चौंकान वाला था। 15 दिसंबर को सीएम व डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण हुआ। इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार बढ़ता गया।

चुनाव परिणाम के 27 और सीएम के शपथ ग्रहण के 15 दिन बाद 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। 22 नए मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें 17 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं। अब 5 दिन का समय बीतने को है, लेकिन अभी तक मंत्रियों को अपने विभागों का इंतजार है। इस महीने तीन दिन तक पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जयपुर में रहेंगे। उधर, 5 को श्रीकरणपुर में उप चुनाव भी है, ऐसे में तीन-चार दिन में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है।

एक महीने में सीएम के बड़े निर्णय
1-पेपर लीक के लिए एसआईटी का गठन।
2-एंटी गैंगस्टर टीम का गठन। कमान एडीजी एमएन दिनेश को सौंपी।
3-गहलोत सरकार की सभी राजनीतिक नियुक्तियां रद्द।
4-हर विभाग को 100 दिन की कार्ययोजना बनाने के निर्देश।
5-गहलोत सरकार की योजनाएं नहीं होगी बंद।
6-वित्त विभाग का आदेश सभी तरह के टेंडरों पर रोक
7-पुलिस विभाग की ली बैठक, अपराधियों पर सख्ती बरतने के निर्देश।
8-राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम बंद, 50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती रद्द।

फैक्ट फाइल
3 दिसम्बर को आया था चुनाव परिणाम
12 दिसंबर को सीएम और डिप्टी सीएम की घोषणा
15 दिसम्बर को सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण
30 दिसम्बर को मंत्रिमण्डल विस्तार, 22 नए मंत्री बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner