नई दिल्ली : सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जा रही थी। सप्तक्रांति एक्सप्रेस जैसे ही शाहजहांपुर जिले के बंथरा और तिलहर के बीच में पहुंची थी कि फायर अलार्म बजने लगा। यात्री में अफरातफरी मच गई। सब इधर उधर भागने लगे। इसी बीच किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन रुक गई। यह घटना बुधवार देर रात तीन बजकर 21 मिनट की है।

सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन रुकने के बाद यात्री कोट से बाहर निकलकर पटरियों से दूर खड़े गए। दरअसल फायर अलार्म थर्ड एसी के बी-1 कोच में बजा था। लोको पायलट राजकुमार को फायर अलार्म बजने की जैसे ही जानकारी मिली तो उसने तुरंत ही मैकेनिकल स्टाफ और रेलवे कंट्रोल को इस बात की सूचना दी। इसके बाद लोको पायलट, मैकेनिकल स्टाफ और गार्ड ने अलार्म को चेक किया तो सब ठीक था। वहीं फायर अलार्म सिस्टम में चूहा मरा हुआ मिला।

चूहे की वजह से दो घंटे लेट ही ट्रेन
कोहरे के कारण सप्तक्रांति एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से चल रही थी। जब चूहे ने फायर अलार्म बजाकर अफरातफरी मचाई तो समस्या का पता लगाने में एक घंटा और लग गया। इसके चलते ट्रेन करीब दो घंटे लेट हो गई। इसके बाद ट्रेन को रन थ्रू मुरादाबाद के लिए जाने दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner