दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के लिए डेब्यू का इंतजार कर रहे युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने गुपचुप तरीके से कश्मीरी लड़की से शादी कर ली है। सरफराज ने जिस लड़की से शादी की है, वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले की रहने वाली है। सरफराज ने शोपिया में जाकर ही निकाह किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फैंस को उनकी शादी का पता चला है। वीडियो में दूल्हा बने सरफराज काली शेरवानी में नजर आ रहे हैं। सरफराज खान को शादी के लिए सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने बधाई दी है।
सरफराज की दुल्हन का नाम रोमाना जहूर है। 25 वर्षीय सरफराज खान ने शादी के बाद एक स्थानीय पोर्टल से कहा कि कश्मीर में शादी करना उनकी किस्मत में था। टीम इंडिया के लिए डेब्यू को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अल्लाह की मर्जी हुई तो एक दिन वह देश के लिए जरूर खेलेंगे। इस दौरान सरफराज से मिलने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई।