पाठकों का राशिफल प्रभावशाली हो, इसके लिए दैनिक उजाला लाइव पोर्टल ने ब्रज प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य से काफी अध्ययन के बाद तैयार किया है, जानें आज का अपना राशिफल और तय करें भविष्य।

मेषः धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति आपका विश्वास आपके अंदर शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा। आप जीवन को सकारात्मक नजरिए से समझने की कोशिश करेंगे। जो कि एक बेहतरीन उपलब्धि है। घर ही किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्र से मतभेद हो सकता है। इसलिए किसी पर अधिक विश्वास न करें। विद्यार्थी लोग भी आज पढ़ाई में ध्यान न देकर घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ करेंगे।

वृषः आज का दिन परिवार के साथ आराम और मौज मस्ती में व्यतीत होगा। प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। घर के बदलाव संबंधी योजनाएं क्रिया रूप में परिणित हो सकते हैं। ध्यान रखिए कि किसी पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों के साथ कुछ वाद विवाद होने की संभावना लग रही हैं। परंतु जरा सी सावधानी और समझदारी से परिस्थितियां संभल जाएंगे।

मिथुनः आज कार्यों को स्थगित करके आराम के मूड में रहेंगे। हास परिहास व मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होने से स्वयं को हल्का-फुल्का और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। घर की साफ सफाई संबंधी कार्यों में भी आपकी रूचि रहेगी।ऑफिस के कुछ काम घर पर करने पड़ सकते हैं। परंतु आप अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त नहीं हो पाएंगे। इसलिए लापरवाही करने की बजाय काम को स्थगित ठीक करना उचित है।

कर्कः घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा। काफी समय बाद मेल मिलाप होने से खुशनुमा वातावरण रहेगा। तथा आपसी विचारों का आदान-प्रदान दिनचर्या में भी कुछ परिवर्तन लाएगा।
अपने फ्री समय में अपने संपर्क सूत्रों के साथ फोन या मेल-मिलाप द्वारा कुछ सकारात्मक चर्चा हो सकती है। जो कि फायदेमंद साबित होगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों का अपने सहयोगियों के साथ उचित तालमेल बना रहेगा तथा ऑफिस की व्यवस्था भी बेहतर होगी।

सिंहः किसी समाज सेवी संस्था में आप का विशेष योगदान रहेगा। आपको समाज में मान सम्मान और यश की भी प्राप्ति होगी। आपके पर्सनल काम भी काफी हद तक पूरे होंगे।
व्यक्तिगत व्यस्तता होने के बावजूद भी व्यवसायिक कार्यों में समय लगाना पड़ेगा। परंतु किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें। कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती हैं।

कन्याः पारिवारिक सदस्यों की सुविधाओं का ध्यान रखने में आज आपका पूरा समर्पण रहेगा। जिससे पारिवारिक सदस्यों में खुशी और उत्साह भरा वातावरण रहेगा। आपके पर्सनल काम भी सुचारू रूप से संपन्न होंगे।पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। सभी सदस्य प्रफुल्लित और खुश रहेंगे।

तुलाः स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से के कई काम अधूरे रह जाएंगे। जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति सामान्य ही बनी रहेगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अतिरिक्त कार्यभार संभालना पड़ सकता है। हालांकि आप पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्य पूर्ण कर लेंगे। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। विवाहेत्तर संबंध आपके लिए मुश्किल है उत्पन्न कर सकते हैं।

वृश्चिकः दिल की बजाए दिमाग से काम लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। निकट संबंधियों के साथ प्रॉपर्टी को लेकर कोई गंभीर और लाभदायक विचार-विमर्श होगा। घर में कोई धार्मिक आयोजन भी संपन्न हो सकता है। ग्रह स्थिति अनुकूल है। इसका उचित उपयोग अपने व्यवसायिक कार्यप्रणाली संबंधी योजनाओं को बनाने में करें। इसके लिए वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

धनुः सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आज का समय व्यतीत करना आपके लिए मान-सम्मान तथा नई उपलब्धियां उपलब्ध करवाएगा। इस समय विरोधी भी आपके व्यक्तित्व के समक्ष हथियार डाल देंगे। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ बदलते मौसम से अपना बचाव रखें।

मकरः आज किसी प्रिय मित्र के साथ महत्वपूर्ण मुद्दे पर सलाह मशवरा होगा। उसकी राजनीतिक पावर आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण रास्ता खोल सकती है। मनोरंजन संबंधी गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा। खांसी, जुकाम जैसे इंफेक्शन से अपना बचाव रखें। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।

कुंभः आज आपका दिन पारिवारिक लोगों की सुख-सुविधा और देखभाल संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। जिससे पारिवारिक सदस्य अपने आप को और अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। आप भी भावनात्मक रूप से अधिक मजबूत रहेंगे। कार्य क्षेत्र की व्यवस्था उचित बनाए रखने के लिए आपको वहां अधिक समय व्यतीत करना पड़ेगा। क्योंकि आप कार्य में जो परिवर्तन लाए हैं, उसके लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता है। ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा।

मीनः अपना अधिकतर समय बागवानी करने व प्रकृति के समीप रहकर व्यतीत करें। आपको बहुत अधिक मानसिक सुकून प्राप्त होगा। अपनी आंतरिक छुपी हुई प्रतिभा को रचनात्मक संबंधी कार्यों में लगाएं। इससे आपको आत्मिक सुख की अनुभूति होगी।
व्यवसायिक स्थल पर सभी कार्य स्टाफ की मदद से सुचारू रूप से व्यवस्थित होते जाएंगे। इसलिए आज पूरा दिन अपने पर्सनल कामों को निपटाने में लगाएं। सरकारी सेवारत लोगों को तो अतिरिक्त कार्यभार संभालना पड़ेगा।

डा0 आशीष शर्मा – कोविद- ज्योतिष् रत्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner