नई दिल्ली : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स शुक्रवार को 355.06 (0.62%) अंकों की बढ़त के साथ 57,989.90 अंकों के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 114.45 (0.67%) अंकों की बढ़त के साथ 17,100.05 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान आर इंन्फ्रा के शेयर में छह प्रतिशत की बढ़त दिखी जबकि एचसीएल टेक के शेयर चार प्रतिशत तक चढ़े।
अडाणी एंटरप्राइजेज 1.64% चढ़ा
अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में 7 में आज तेजी रही। फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 1.64% चढ़ा। पोर्ट में 0.21% की तेजी रही। ग्रीन एनर्जी और ट्रांसमिशन के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा। विल्मर में 1.63%, टोटल गैस 0.96% और पावर के शेयर में 0.60% की बढ़त रही। ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC में 1.19% रही। अंबुजा सीमेंट फ्लैट बंद हुआ। NDTV 1.08% गिरा है।
30 शेयरों में 21 शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बीते हफ्ते के दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स दो प्रतिशत तक टूटे थे। हालांकि सुकून की बात यह रही कि वैश्विक बाजारों में तेजी लौटने से हफ्ते आखिरी दो दिनों में कारोबार का अंत हरे निशान पर हुआ। भारतीय रुपया हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की मजबूती के साथ 82.56 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
गुरुवार को सेंसेक्स 79 अंक चढ़ा था
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार (16 मार्च) को बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 57,635 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 13 अंक चढ़ा था, यह 16,985 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बढ़त और 13 में गिरावट रही।