भोपाल : मध्यप्रदेश में बदले सत्ता समीकरण के बाद अब सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रोफाइल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है। नए सीएम के शपथ ग्रहण से थोड़ी देर पहले ही शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स हैंडल पर प्रोफाइल में पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister of mp) लिख दिया था। अब उन्होंने जोड़ दिया है, भाई और मामा। शिवराज का यह अंदाज चर्चाओं में आ गया है, इससे पहले 2018 में भी उन्होंने अपने आप को कॉमन मैन (the common man of madhya pradesh) बताते हुए सोशल मीडिया प्राफाइल बदली थी।

मध्यप्रदेश में मामा और बहनों के भाई के नाम से चर्चित शिवराज सिंह चौहान अब पूर्व मुख्यमंत्री हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रोफाइल बदलते हुए उसमें लिखा है फॉर्मर मुख्यमंत्री। इसी के साथ उन्होंने एक और चीज जोड़ दी है भाई और मामा। इन दोनों ही नाम से शिवराज सिंह चौहान काफी लोकप्रिय है।

shivraj singh press

बुधवार को ही शपथ ग्रहण के बाद जब शिवराज सिंह चौहान जा रहे थे तो भीड़ ने उन्हें देखकर नारेबाजी की और उन्हें रोक लिया। शिवराज भी अपने पुराने अंदाज में कार से बाहर निकले और लोगों के बीच चले गए। लोग मामा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, तो कोई रोते हुए कह रहा था कि मामा आपने अपने भांजों को छोड़ दिया।

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह का अंदाज यह नया नहीं है। 2018 में भी जब शिवराज सरकार कम वोटों से सरकार बनाने में नाकाम रही थी और प्रदेश में कमलनाथ की सरकार आ गई थी, तब शिवराज ने अपने आपको कॉमन मैन बताते हुए सोशल मीडिया पर भी प्रोफाइल में लिखा था THe Common Man of Madhya Pradesh. शिवराज का यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहा और लोगों की सहानुभूति भी उनके साथ थी।

मामा और बहनों के भाई नाम से प्रदेश से चर्चित शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को शपथ ग्रहण के दौरान भी महफिल लूट ली। शिवराज सिंह जैसे ही मंच पर नए सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो मामा-मामा के नारे लगने लगे। कई लोग मामा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। शिवराज ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में सभी का अभिवादन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner