जयपुर : नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 9879 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में बड़ी भर्ती की जा रही है। राजस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए दो अधिसूचनाएं पहले ही जारी की जा चुकी है। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) राजस्थान ने नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
योग्य उम्मीदवार SIHFW की आधिकारिक साइट sihfwrajasthan.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई से शुरू हो गयी है और 4 जून, 2023 को समाप्त होगी। राजस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के कुल 9879 पदों पर भर्ती की जाएगी।
नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के कुल 9879 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमे नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों पर और 2859 फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती होनी है।
पहले वाली भर्ती रद्द
राजस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की पहले वाली भर्ती रद्द हो चुकी है। 3309 नर्सिंग ऑफिसर व फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए अधिसूचना 16 नवंबर को जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च 2023 तक चली थी। इसके बाद राजस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 19 अप्रैल को नोटिस जारी करते हुए पहले ही भर्ती को रद्द कर दिया था।