• IPL 2025 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ किया था, उसके बाद उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है

दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अभी तक बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने सीजन का आगाज तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से जीत के साथ किया था लेकिन उसके बाद से चेन्नई को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पांच बार की चैंपियन CSK की टीम में इस सीजन वो इंटेंट नजर नहीं आया है जो पहले नजर आता था। इस सीजन बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में टीम ने खराब प्रदर्शन किया है।

इस सीजन चेन्नई की टीम को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा निर्भर हैं। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए हैं लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। चेन्नई का अगला मैच अब कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ है। अगर CSK को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें हर हाल में KKR वाला मैच जीतना होगा। इस मैच को जीतने के लिए चेन्नई को अपनी प्लेइंग XI में कुछ बदलाव करने होंगे। हम आपको उन 3 बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं जो चेन्नई KKR के खिलाफ अपने मैच में अपनी प्लेइंग कर सकती है।

1) मुकेश चौधरी की गुरजापनीत सिंह को मिल सकता है मौका

मुकेश चौधरी आईपीएल के मौजूदा सीजन में कारगर साबित नहीं हुए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नई गेंद से ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हैं। उनकी हालिया फॉर्म और लय को देखते चेन्नई उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर सकता है। सीएसके के पास स्क्वॉड में और भी कुछ अच्छे गेंदबाज हैं। गुरजापनीत सिंह, जिन्होंने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले तमिलनाडु के लिए अच्छी गेंदबाजी की थी उनको मुकेश की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। मुकेश की तरह गुरजापनीत सिंह भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह उनके लाइक ट लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

2) अश्विन की जगह श्रेयस गोपाल की हो सकती है एंट्री

चेन्नई फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ में रविचंद्रन अश्विन को बड़ी उम्मीदों के साथ खरीदा था। लेकिन ऑफ स्पिनर अश्विन अभी तक इस सीजन में गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में 5 विकेट जरूर लिए हैं लेकिन वो काफी महंगे साबित हो रहे हैं। ऐसे में उनको बाहर करके श्रेयस गोपाल को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल टीम के लिए एक विकेट टेकिंग ऑप्शन साबित हो सकते हैं। सीएसके के लिए इस सीजन मिडिल ओवर्स में नूर अहमद जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिल रहा है। ऐसे में नूर अहमद और श्रेयस गोपाल की जोड़ी सीएसके के लिए कारगर साबित हो सकती है।

3) विजय शंकर की जगह शेख रशीद को दे सकते हैं मौका

CSK ने दीपक हुड्डा की जगह विजय शंकर को प्लेइंग शामिल किया, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतक जरूर लगाया था, लेकिन उनकी उस पारी में वो इंटेंट नजर नहीं आया था। जरूरत पड़ने पर वो तेज गति के साथ रन नहीं बना पाए थे। ऐसे में सीएसके उनकी जगह 20 साल के युवा खिलाड़ी शेख रशीद को मौका दे सकती है। रशीद ने 2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वह जरूरत पड़ने पर तेज गति से रन बना सकते हैं और जब लगातार विकेट गिर रहे हों तब वो टिक कर भी बैटिंग करना भी जानते हैं। ऐसे में वो मिडिल ऑर्डर में सीएसके के लिए अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner