दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड इंजरी के कारण IPL के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं। यह जानकारी टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी। CSK ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी गायकवाड की इंजरी के बारे में बताया।

गायकवाड की कप्तानी में CSK बहुत खराब दौर से भी गुजर रही है। टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी और अब शुरुआती 5 मैचों में से 4 हार चुकी है। टीम फिलहाल 10 टीमों में 9वें नंबर पर हैं।

गायकवाड को लेकर CSK की सोशल मीडिया पोस्ट।

गायकवाड को लेकर CSK की सोशल मीडिया पोस्ट।

फ्लेमिंग बोले, टीम में रिप्लेसमेंट के ऑप्शन कम

कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, “जहां तक ​रिप्लेसमेंट की बात है तो हमारे पास टीम में कुछ ही विकल्प हैं। हमने अभी तक किसी पर फैसला नहीं किया है। धोनी कमान संभालने के लिए तैयार थे। इसलिए उन्हीं का नाम फाइनल किया गया।”

ऋतुराज गायकवाड ने 2024 में चेन्नई की कमान संभाली थी।

ऋतुराज गायकवाड ने 2024 में चेन्नई की कमान संभाली थी।

तुषार देशपांडे की बॉल गायकवाड की कोहनी पर लगी थी

गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान गायकवाड को तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की गेंद कोहनी पर लगी थी। उन्होंने मैच में अर्धशतक जरूर जड़ा था, लेकिन चेन्नई मुकाबला हार गई थी। गायकवाड ने मैच के बाद कुछ दिन ट्रेनिंग नहीं की थी। अब वे टूर्नामेंट से बाहर ही हो गए।

तुषार देशपांडे की बॉल गायकवाड की कोहनी पर लगी थी

गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान गायकवाड को तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की गेंद कोहनी पर लगी थी। उन्होंने मैच में अर्धशतक जरूर जड़ा था, लेकिन चेन्नई मुकाबला हार गई थी। गायकवाड ने मैच के बाद कुछ दिन ट्रेनिंग नहीं की थी। अब वे टूर्नामेंट से बाहर ही हो गए।

कोहनी में बॉल लगने के कारण गायकवाड IPL से बाहर हो गए।

कोहनी में बॉल लगने के कारण गायकवाड IPL से बाहर हो गए।

धोनी की फिटनेस को लेकर फ्लेमिंग ने दिया था बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच ने धोनी की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया था। उन्होंने बताया कि धोनी के घुटने पहले जैसे नहीं रहे और इसी वजह से वे 10 ओवर तक लगातार भाग कर बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसी कारण मुकाबले के अनुसार उनकी बैटिंग पोजिशन का फैसला किया जाता है।

100 से ज्यादा IPL मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान

धोनी ने 2023 तक IPL में कप्तानी करने के बाद ऋतुराज गायकवाड को जिम्मेदारी सौंप दी थी। इसी सीजन उन्होंने टीम को आखिरी बार चैंपियन भी बनवाया था। धोनी ने 226 मैचों में कप्तानी की और 133 में टीम को जीत दिलाई। वे कप्तानी करते हुए 100 से ज्यादा IPL मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उनके बाद रोहित शर्मा ने 158 मैचों में कप्तानी की, उन्होंने 87 मैचों में टीम को जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner