- शॉट के दौरान पांड्या का हाथ से छूटा बल्ला, लगा चौका
- भारतीय टीम ने जीता ग्वालियर का दिल
दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : ग्वालियर का दिल जीतने के साथ ही भारत ने बांग्लादेश को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए। भारत ने 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
भारत से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने 29-29 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 39 रन बनाकर मैच खत्म किया। पहला टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।
हार्दिक ने लगाया विनिंग सिक्स
हार्दिक पंड्या ने 16 बॉल पर 39 रन बनाए।
हार्दिक पंड्या ने 12वें ओवर की पांचवीं बॉल पर तस्कीन अहमद के खिलाफ सिक्स लगाया। इसी के साथ टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। हार्दिक ने 16 बॉल पर 39 रन बनाए, उन्होंने 5 चौके और 2 सिक्स लगाए। नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
बांग्लादेश से मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ।
10वें ओवर में भारत की सेंचुरी पूरी
भारत ने 10वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए। हार्दिक पंड्या ने मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ डीप पॉइंट की दिशा में चौका लगाकर भारत को 100 रन के पार पहुंचाया। उनके साथ नीतीश कुमार रेड्डी भी पिच पर मौजूद रहे।
संजू सैमसन 29 रन बनाकर आउट
संजू सैमसन ने 6 चौके लगाए।
8वें ओवर में संजू सैमसन कैच आउट हो गए। उन्होंने मेहदी हसन मिराज के खिलाफ छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन डीप मिड-विकेट पर कैच हो गए। सैमसन ने 19 गेंद पर 29 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हसन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम।