दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार मेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल में भारत को 59 रन से हराया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 198 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया 139 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने पिछले साल UAE को फाइनल में हराया था।

बांग्लादेश से इकबाल हुसैन इमोन और कप्तान अजिजुल हकीम ने 3-3 विकेट लिए। अल फहाद को 2 विकेट मिले। टीम से बैटिंग में रिजान हुसैन ने 47 और शिहाब जेम्स ने 40 रन बनाए। भारत से कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत अंडर-19: मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा और युद्धजीत गुहा।

बांग्लादेश अंडर-19: मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, रिजान हसन, अल फहद, इकबाल हुसैन इमोन और मारुफ मृधा।

भारत ने 100 रन के अंदर 7 विकेट गंवाए

भारत ने 27वें ओवर में 7वां विकेट गंवा दिया। अल फहाद ने ओवर की चौथी गेंद पर किरण चोरमाले को कॉट बिहाइंड कराया। चोरमाले 1 ही रन बना सके।

पावरप्ले में भारत ने 2 विकेट गंवाए

पहला पावरप्ले बांग्लादेश के नाम रहा। टीम ने शुरुआती 10 ओवर्स में दोनों भारतीय ओपनर्स को पवेलियन भेजा। वैभव सूर्यवंशी 9 रन और आयुष म्हात्रे 1 रन बनाकर आउट हुए। पेसर अल फहद और मारुफ ने 1-1 विकेट लिए। भारत ने पावरप्ले में 39 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner