दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो गई है। पिछले साल दोनों को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 से बाहर किया गया था।
वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा A+ में बरकरार रहेंगे। ये तीनों पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी A+ ग्रेड में बने रहेंगे।

रोहित और विराट पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 से संन्यास ले लिया है।
अय्यर और किशन को बोर्ड के आदेश के बाद घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देने पर किया गया था बाहर
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने की सबसे बड़ी वजह घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलना था। बोर्ड ने आदेश दिया था कि नेशनल टीम में अगर खिलाड़ी शामिल नहीं है, तो उसे घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। बोर्ड के आदेश के बावजूद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन उस समय के बचे हुए रणजी ट्रॉफी में नहीं खेला था।
बोर्ड की सूची में 34 खिलाड़ी शामिल
बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों में 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पिछले साल 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था। वहीं ग्रेड A+ में पिछले साल की तहर चार खिलाड़ी ही हैं। ग्रेड A में 6 खिलाड़ी को शामिल किया गया है। पिछली बार भी इस कैटगिरी में 6 खिलाड़ी थे। वहीं B में पिछली बार की तरह पांच खिलाड़ी और C में 19 खिलाड़ी हैं। पिछली बार 15 खिलाड़ी शामिल किए गए थे।
अभिषेक, नीतीश, हर्षित राणा और वरुण पहली बार BCCI कॉन्ट्रैक्ट में शामिल
अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती पहली बार BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए हैं। इन चारों को सी कैटगिरी में शामिल किया गया है। वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 9 विकेट लिए थे। नीतीश ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 2024-25 के खेले 12 टी-20 इंटरनेशनल में 200.48 की स्ट्राइक से 411 रन बनाए है।
शार्दूल-अश्विन सहित पिछली लिस्ट के 5 खिलाड़ी बाहर
इस लिस्ट में पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल 5 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। जिसमें शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जीतेश शर्मा, केएस भरत और आवेश खान शामिल हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था।
ए प्लस कैटेगिरी वालों को मिलता है सबसे ज्यादा पैसा
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल ए प्लस वाले प्लेयर्स को 7 करोड़, ए को 5 करोड़, बी को 3 करोड़ और सी कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये मिलते हैं।