दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 71.20 के औसत से 356 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। आज हम आपको उन 5 विदेशी बल्लेबाजों के नाम बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के नाम है। उन्होंने 184 मैचों की 184 पारियों में 40.52 की औसत से 6565 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतकीय और 62 अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका सर्वोच्च स्कोर 126 रन रहा।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 184 मैचों की 170 पारियों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतकीय और 40 अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 133 रन रहा।

क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 142 मैचों की 141 पारियों में 39.72 की औसत से 4965 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 175 रन का रहा।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ओपनर फाफ डु प्लेसिस का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 148 मैचों की 141 पारियों में 35.78 की औसत से 4652 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 38 अर्धशतकीय पारियां खेली और उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा।

लिस्ट में पांचवें नंबर पर जोस बटलर पहुंच गए हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने अब तक 115 मैचों की 114 पारियों में 39.77 के औसत से 3938 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रन रहा है।