नई दिल्ली : पहले भारत से पाकिस्तान पहुंची. फिर शादीशुदा होने के बावजूद पाकिस्तानी युवक से राजस्थान की अंजू (Anju) ने निकाह कर लिया। अब 4 महीने बाद अंजू हिंदुस्तान लौट आई हैं। वो बुधवार को वाघा बॉर्डर पहुंचीं। साथ में पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह (Nasrullah) भी था। लेकिन वाघा बॉर्डर से अंजू को पहले आईबी और पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर गई। वहां उनसे पूछताछ की गई। अंजू ने उन्हें भारत वापसी की वजह बताई। फिर अमृतसर से अंजू अब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं हैं।

राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान पहुंची अंजू एक बार फिर भारत लौट आई है। अंजू जुलाई के महीने में भारत से पाकिस्तान पहुंची थी। अंजू के पाकिस्तान जाने की सूचना उनके पति तक को भी नहीं थी। मीडिया से जब उनके पति ने जानकारी जुटाने की कोशिश की, तो उन्होंने यह बताया था कि अंजू यह कहकर घर से निकली थी कि वो जयपुर अपनी किसी फ्रेेंड की शादी में जा रही है। । लेकिन उससे लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात कर रही थी। 23 जुलाई रविवार की शाम 4 बजे के करीब भी उससे व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात हुई तो उसने बताया कि वह लाहौर में है और दो-तीन दिन में वापस लौट आएगी। रिपोटर्स के अनुसार अंजू पाकिस्तान अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने गई थी, जो खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत का रहने वाला है। इसके बाद अंजू ने इस्लाम कबूल करने के बाद पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली । यहां अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा भी रख लिया है। वहीं आज वो दोबारा अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत पहुंची है।

बताया जा रहा है कि अंजू पाकिस्तान अपने बच्चों को लेने के लिए ही भारत पहुंची है। अंजू के बच्चे अभी उनके पहले पति अरविंद के पास हैं, जिन्हें भी अंजू पाकिस्तान ले जाना चाहती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अंजू और उनके पहले पति अरविंद के बीच विवाद बढ़ सकता है। अरविंद मीडिया में यह बात कह चुके हैं कि वो अब अंजू को अपने साथ नहीं रखेंगे। हालांकि बच्चे उनके पास ही रहेंगे। अंजू के माता- पिता ग्वालियर में रहते हैं। वो भी अंजू के इस कदम के बाद उनसे नाराज हैं। भारत लौटने के बाद अंजू किसके साथ रहेगी अभी यह तय नहीं है।

बता दें कि अंजू के पाकिस्तान से लौटने की खबर पिछले महीने से चल रही थी। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक अंजू के भारत लौटने की खबर थी। लेकिन पाकिस्‍तान के गृह मंत्रालय से नो ऑब्‍जेक्‍शन सर्टिफिकेट नहीं मिल पाने के कारण उसे लौटने में देरी हो रही थी।

पूछताछ में क्या बोली अंजू?

अब जब जब अंजू भारत लौट आई हैं तो पंजाब पुलिस और आईबी ने पहले उनसे काफी लंबी पूछताछ की। बातचीत के दौरान उसने खुलासा किया कि वह 21 जुलाई 2023 को पाकिस्तान गई थीं। बताया कि वहां नसरुल्लाह से उन्होंने निकाह कर लिया। लेकिन शादी से संबंधित कोई भी दस्तावेज अंजू पुलिस को दिखा नहीं पाईं। इसी के साथ अंजू ने पाकिस्तानी रक्षाकर्मियों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया। अंत में उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय पति से तलाक लेने के बाद अपने बच्चों को पाक ले जाने की कोशिश करेंगी।

उधर इस बारे में जब अंजू के पति अरविंद से जब बात करने की कोशिश की गई वो वह उनका नाम सुनते ही भड़क गए। उन्होंने दो टूक कहा कि मुझे उसके बारे में कुछ नहीं पता। बकौल अरविंद- ‘मुझे क्या मालूम वो भारत आई है या नहीं आई.’ बता दें कि अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner