- दिल्ली पब्लिक स्कूल अकबरपुर एवं रतनलाल फूल कटोरी देवी बने चैंपियन
दैनिक उजाला संवाद, मथुरा : जिला क्रीड़ा भारती, मथुरा द्वारा ओपन स्पीड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन बीते दिन रविवार को बीएसए कॉलेज में आयोजित किया गया। सचिव भूपेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार प्रतियोगिता में पूरे जिले से लगभग 175 बालक एवं बालिकाओं ने सहभागिता की।
प्रतियोगिता से पूर्व क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय एवं उपाध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात प्रतियोगिता में बहुत ही आकर्षक मुकाबला देखने को मिले, जिसमें क्वॉड बालक वर्ग अंडर 7 में प्रथम प्रथम, प्रत्यांश द्वितीय, माधव तृतीय, टॉय इनलाइन बालक वर्ग में भाव्यांश प्रथम, एडजेस्टेबल बालक वर्ग में देवांश सोनी प्रथम, तुषार द्वितीय, अवश जादौन तृतीय, ताजी क्वॉड बालक वर्ग अंडर 9 में अथर्व सोलंकी प्रथम, श्रेयांश द्वितीय, गर्वित तृतीय, टॉय इनलाइन बालक वर्ग में पीयूष प्रथम, कनिष्क द्वितीय, विशाल तृतीय, एडजेस्टेबल बालक वर्ग में प्रेम सोनी प्रथम, दिव्यांश सारस्वत द्वितीय, प्रतीक सिंह तृतीय, क्वॉड 14 बालक वर्ग में यश प्रथम, सार्थक द्वितीय, राघव तृतीय, बालक वर्क टॉय इन लाइन में प्रणीत वर्मा प्रथम, संभव भाग्यनाथ द्वितीय, जतिन पाठक तृतीय, हां जी हां जी एडजेस्टेबल बालक वर्ग में देव गुप्ता प्रथम, चिराग द्वितीय, मयंक चाहर तृतीय, इन लाइन बालक वर्ग में करण प्रथम, कुशाग्र द्वितीय, अर्ष अग्रवाल तृतीय, क्वॉड बालिका वर्ग अंड़र 5 में श्रीदति प्रथम, सृष्टि द्वितीय, आनंशी तृतीय, क्वॉड अंडर बालिका वर्ग प्रतीक्षा प्रथम, आरणा मित्तल द्वितीय, भाव्या राघव तृतीय, टॉय इनलाइन अंडर 9 बालिका वर्ग में नित्या सिंह प्रथम, प्रभजोत कोर द्वितीय, एडजेस्टेबल अंडर 9 बालिका वर्ग में अनामिका प्रथम, देविका द्वितीय, अनन्या तृतीय, क्वॉड अंडर 11 बालिका वर्ग में अनुशीखा प्रथम, नित्यश्री द्वितीय, लाव्या तृतीय, टॉय इनलाइन बालिका वर्ग में नित्या प्रथम, परिधी द्वितीय, मिशा तृतीय, एडजेस्टेबल बालिका वर्ग में दिव्यांशी प्रथम, हिमांशी द्वितीय, गरिमा तृतीय, इनलाइन बालिका वर्क अंडर 11 में वंशिका खंडेलवाल प्रथम, अनिका सिंह द्वितीय, टॉय इनलाइन बालिका वर्ग अंडर 17 में कीर्ति प्रथम, खुशी द्वितीय, रोशनी तृतीय, क्वॉड बालिका वर्ग में सती प्रथम, तनु द्वितीय, अनुष्का तृतीय, इनलाइन बालिका वर्ग में स्वास्ति सिंह प्रथम, धानवी शर्मा द्वितीय स्थान पर रही।
सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल सर्टिफिकेट ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ऑल ओवर चैंपियनशिप बालक वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल अकबरपुर प्रथम, दा मिलेनियम स्कूल द्वितीय एवं रामलाल सोरा बाला इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। इसी श्रृंखला में बालिका वर्ग में रतनलाल फूल कटोरी देवी प्रथम स्थान रहा ।
उपाध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी ने बताया की क्रीड़ा भारती प्रत्येक माह किसी ने किसी खेल आयोजन के द्वारा छात्रों को खेलों के प्रति ऊर्जावान बनाए रखने में काफी अहम भूमिका निभा रही है और जिले में इस तरह की प्रतियोगिताआगामी कुछ माह में होती रहेंगी। आयोजक सचिव शैलेंद्र कुमार रहे। अतिथियों के रूप में बीएसए कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो. ललित मोहन शर्मा, कन्हैया गुर्जर, रीना सिंह, लव कुमार तिवारी, दीपक गौर, राहुल उपाध्याय, हेमंत शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, सुभम शर्मा के साथ-साथ निर्णायक की भूमिका में विपिन कुमार, पवन कुमार, मयंक हालदार, लव श्री,राहुल, दर्शन तिवारी, छत्रपाल सिंह, सुनील कुमार आदि ने निभाई।