• विभिन्न श्रेणियों में आयोजित चैंपियनशिप में बेस्ट शूटर बने जीएलए के छात्र अनंत

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा द्वारा पांच दिवसीय भारतीय टारगेट बॉल एसोसिएशन के माध्यम से विश्वविद्यालय के प्रांगण में 10वां नेषनल चैंपियनशिप टारगेट बाॅल एवं 7वें फेडरेशन कप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में 25 प्रदेशों की 250 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय के विशाल खेल मैदानों की सराहना भी की। मुख्य अतिथि ओलिंपिक प्लेयर सपना पूनिया ने खिलाड़ियों को मोटीवेट किया।

बीते दिन समापन हुए पांच दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप टारगेट बाॅल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, बिहार, दिल्ली, बंगाल आदि प्रदेशों से आए खिलाड़ियों ने अपने हाथों की कलाईयों का गजब तरीके से प्रयोग किया। बाॅल को लगातार टारगेट करने के लिए प्रत्येक टीम के खिलाड़ी में जुनून देखा जा रहा था। सीनियर पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश प्रथम, तमिलनाडु द्वितीय, बिहार तृतीय स्थान पर रही।

सीनियर महिला वर्ग में हरियाणा प्रथम, केरला द्वितीय, सीबीएसई तृतीय स्थान पर रही। दूसरी सीनियर मिक्स टारगेट बॉल चैंपियनशिप में तमिलनाडु प्रथम, केरला द्वितीय, बिहार तृतीय स्थान पर रही। फेडरेशन कप महिला वर्ग में सीबीएसई प्रथम, हरियाणा द्वितीय और केरला तृतीय स्थान पर रही। फेडरेशन कप पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश प्रथम, तमिलनाडु द्वितीय, उत्तर प्रदेश टीम तृतीय स्थान पर रही। बेस्ट शूटर जीएलए उत्तर प्रदेश से अनंत कुमार, रवि आंध्र प्रदेश, रिंकी हरियाणा रिंकी सिंह सीबीएसई रही। बेस्ट डायमंड प्लेयर मनी बालन तमिलनाडु, मीनू केरल, सुकुमार आंध्र प्रदेश, कफी हरियाणा रहे।

जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, चीफ फाइनेंस ऑफिसर एवं मथुरा टारगेट बाॅल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट विवेक अग्रवाल, उपकुलपति प्रो. अनपू कुमार गुप्ता एवं टारगेट बाॅल एसोसिएशन के सीईओ सोनू शर्मा ने खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सपना पूनिया ने कहा कि खेल ऐसी विधा है, जिसमें जितना ज्यादा दर्द सहा जाएगा उतना ही बेहतर होता जाएगा। उन्होंने बताया कि जब वह खेलती थीं तो, पैरों के नाखून भी निकल जाते थे। इतनी मेहनत की तब जाकर यहां पहुंची। उन्होंने सभी से कहा कि मेहनत करें और मेहनत ऐसी करें, जिसमें दर्द महसूस हो। खेल में मेहनत के दौरान होने वाला दर्द वाकई आगे बढ़ने के स्वयं ही प्रेरित करता है।

चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ खेल पर विषेश ध्यान दिया जा रहा है। खेल से प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि पढ़ाई के साथ खेल की विधा में भी पारंगत होना आवश्यक है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसको देखते हुए आगामी 1 जून 2023 से 5 जून तक एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लगभग 1200 छात्र प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन जीएलए खेल विभाग के कोच भूपेन्द्र मिश्रा ने किया। टारगेट बॉल कोच एवं उत्तर प्रदेश टारगेट बाॅल एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह निर्देशन में संपन्न हुआ। इस मौके पर विश्वविद्यालय के डिप्टी डीन वेलफेयर हिमांशु शर्मा, कोच जितेंद्र पाल सिंह, आशीष कुमार राय, श्याम नारायण राय, राहुल उपाध्याय, हरिओम शुक्ला, सौरव गुप्ता, मुकेश, शेर सिंह, बिरजू सिंह, चुरा सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *