- BSNL यूजर्स को जल्द अच्छी 4G कनेक्टिविटी मिलने वाली है, कंपनी ने पूरे देश में 65 हजार से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लगा दिए हैं
दैनिक उजाला, डेस्क : BSNL इस साल अपनी 4G सर्विस को कमर्शियली लॉन्च करने वाला है। साथ ही, कंपनी 5G सर्विस को लेकर भी तैयारी कर रही है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस ओर एक और कदम बढ़ाते हुए देश में 65 हजार से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा कर लिया है। बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। कंपनी का लक्ष्य 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाए जाने का है, ताकि यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी का लाभ मिल सके। साथ ही, कंपनी अपनी 3G सर्विस को फेज आउट कर रही है, ताकि 4G/5G टावर लगाए जा सके।
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कंफर्म किया है कि पूरे देश में अब 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लाइव हो गए हैं। अपने पोस्ट में टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि यूजर्स को अब बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क कवरेज मिलेगी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी इस साल 4G सर्विस को पूरे देश में कमर्शियली लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी 5G नेटवर्क की भी टेस्टिंग कर रह है। 5G नेटवर्क के लिए BSNL ने Tata के साथ साझेदारी की है।
BSNL ने पूरे भारत से 3G नेटवर्क को फेज आउट करना शुरू कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने 3G मोबाइल टावर को 4G में अपग्रेड करने के साथ-साथ नए मोबाइल टावर भी लगा रही है। हाल ही में कंपनी ने बिहार टेलीकॉम सर्विस में 3G सर्विस को फेज आउट किया है। इसके अलावा कई और टेलीकॉम सर्किल में 3G सर्विस बंद कर रही है। यूजर्स को अब 3G की जगह 4G कनेक्टिविटी मिलेगी। जिन यूजर्स ने अपना सिम कार्ड 4G में अपग्रेड नहीं किया है वो नजदीकी टेलीकॉम एक्सचेंज या फिर ग्राहक सेवा केन्द्र पर फ्री में नई सिम ले सकते हैं।
नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर होने की वजह से निजी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स BSNL में शिफ्ट होंगे, जिसका फायदा देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिलेगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान Jio, Airtel और Vi के मुकाबले काफी सस्ते हैं, जिसकी वजह से यूजर्स के जेब पर ज्यादा खर्च नहीं पड़ेगा। पिछले साल BSNL के एमडी ने कंफर्म किया था कि कंपनी अभी अपना मोबाइल टैरिफ नहीं बढ़ाएगी। ऐसे में यूजर्स को कम कीमत में बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलनी शुरू हो जाएगी।