मथुरा : हाल ही में सोशल मीडिया से देश की सुर्खियों में आए मथुरा के श्री कुब्जा कृष्ण मंदिर में गुरुवार की दोपहर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने परिजनों के साथ पहुंची। मंदिर में सेवायत आशीष चतुर्वेदी ने उनको गर्भ ग्रह में ले जाकर श्री कृष्ण कुब्जा की प्रतिमा के समक्ष मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई। मंदिर तक लाने के लिए पहले प्रशासन द्वारा गोल्फ कार्ट गाड़ी से ले जाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन सड़क मार्ग ठीक होने के कारण उनकी गाड़ी मंदिर के द्वार तक पहुंच गई।

मंदिर में पहुंचकर वह एकटक श्री कृष्ण और कुब्जा की प्रतिमा को कुछ देर निहारती रही। सेवायत आशीष चतुर्वेदी ने उन्हें मंदिर का पूरा इतिहास विस्तार पूर्वक समझाया। राष्ट्रपति के मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग पर पड़ने वाले घरों की छत पर खड़े होकर लोग उनके काफिले की वीडियो बनाते देखे गए। राष्ट्रपति मंदिर पर करीब 3.40 बजे पहुंची और 4 बजे श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए प्रस्थान कर गयी।
#krishnakubjatemple #presidentofindia #kubjatemple #mathurakubjatemple

