लखनऊ : प्रदेश में अच्छे मौसम के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के फोरकास्ट में अगले 7 दिनों के भीतर अच्छे मौसम का संकेत दिख रहा है। मौसम विभाग लगातार मौसम पर नजर बनाए हुए है। अभी-अभी जारी पूर्वानुमान में अच्छे मौसम की संभावना बन रही है।

प्रदेश में लगभग न के बराबर बारिश होने के बाद भी 7 दिनों के मौसम के पूर्वानुमान में पूर्वांचल सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 28 जिलों में अच्छी बारिश का लक्षण दिख रहा है।

आईएमडी डाटा के अनुसार 2 दिनों के बाद 22 से अधिक जिलों में रिमझिम बारिश शुरू हो जाएगी। अगले 3 दिनों के बाद झमाझम बारिश होगी और अगले 7 दिन के बाद भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस पर मौसम सुहावना रहेगा बीच-बीच में रिमझिम बारिश होगी जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *