• इसमें आनंदीबेन पटेल, भागवत और पुजारी भी शामिल; PM रामलला को आईने में चेहरा दिखाएंगे

अयोध्या : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) मौजूद रहेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी प्रभु श्रीराम को आईने में उनका चेहरा दिखाएंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 23 दिन पहले यानी 30 दिसंबर को मोदी अयोध्या आ रहे हैं। 30 दिसंबर को मोदी श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर रोड शो करेंगे। इससे पहले मंदिर ट्रस्ट रामलला की बन रही 3 मूर्तियों में से एक का चयन कर लेगा। 29 दिसंबर को मूर्ति का चयन हो जाएगा। रामलला की इसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। आज और कल ट्रस्ट की बैठक है।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है।

प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकेंड में होगी। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। द्रविड़ बंधु पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और पं. विश्वेश्वर शास्त्री ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा यानी प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त कुल 1 मिनट 24 सेकेंड का ही होगा।”

इस मुहूर्त की शुद्धि भी की जाएगी। मुहूर्त शुद्धि का समय 20 मिनट का होगा। यह 19 जनवरी की शाम 6 बजे से शुरू होगा, जो 6 बजकर 20 मिनट तक चलेगा। इसके बाद 20 जनवरी को सूर्योदय से पहले मुहूर्त शुद्धि का संकल्प होगा। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही काशी कॉरिडोर के लोकार्पण और राम मंदिर शिलान्यास का मुहूर्त तय किया था।

डिप्टी सीएम बोले-अयोध्या को भव्य-दिव्य बना रहे हैं

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य पिछेल 4 दिनों से अयोध्या में हैं। वह रोज सुबह श्रमिकों के साथ सफाई अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। गुरुवार 28 दिसंबर को भी मौर्य ने नाली की सफाई की। सड़कों पर झाड़ू लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा, “स्वच्छ रहे श्रीराम का धाम, इसी संकल्प के साथ अयोध्या में स्वच्छता अभियान चल रहा है और आज हम लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया है। सभी मिलकर अयोध्या को भव्य-दिव्य, स्वच्छ बनाने के लिए काम कर रहे हैं। यह अभियान लगातार चलेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner