अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अयोध्या में हर दिन 2 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रामलला को गर्भगृह में देखने के बाद देश-दुनिया से पहुंचे श्रद्धालु उन्हें अपने घर तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
इसके लिए रामलला की तस्वीर का ही सहारा है। 6 डिजाइन में अयोध्या में मार्केट में मौजूद रामलला की तस्वीरों को श्रद्धालु खरीद रहे हैं। सिर्फ 4 दिन में 50 हजार से ज्यादा तस्वीरें बिकीं हैं।
दरअसल, 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। देश-दुनियां से हस्तियां अयोध्या पहुंची। अयोध्या में काम करने वाले बड़ी-छोटी 60 प्रिंटिंग प्रेस ने रामलला की पहली तस्वीर प्रिंट करके मार्केट में देने का प्रयास शुरू किया। मगर नागेश्वर प्रिंटिंग प्रेस पहली तस्वीर मार्केट में 24 जनवरी की सुबह दे सका।
प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कुलदीप का कहना है कि 23 जनवरी को हमें डिज़ाइन तय करने में वक्त लगा। 28 जनवरी तक हम 75 हजार से भी जयादा कॉपी प्रिंट करके मार्केट में दे चुके थे। करीब 50 हजार से जयादा कॉपी बिक भी चुकी हैं।