बदायूं : दातागंज-बदायूं मार्ग पर गांव मूसाझाग के बाहर जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर नीचे से गुजर रहे बाइक सवार दंपति पर गिरा। जिससे हाईटेंशन वोल्टेज करंट की चलते दंपति की जिंदा जलकर मृत्यु हो गई। हादसा देख ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पुलिस पहुंची तो लाइन काे ग्रामीणों की मदद से दंपति से अलग किया, लेकिन तब तक उनके पैर और बाइक जल चुकी थी।
हादसा देख लोगों की रुह कांप गई। हादसे के बाद से ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश भड़क गया। सीओ उझानी ने ग्रामीणों को शांत कराया। दंपति के स्वजन ने बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हादसे का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दुधारी निवासी देवपाल चौहान खेतीबाड़ी करते थे। शुक्रवार सुबह वह अपनी पत्नी मीना चौहान के साथ बदायूं आए थे। जब वह पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब साढ़े पांच बजे जब देवपाल चौहान अपनी पत्नी के साथ बाइक से दातागंज-बदायूं मार्ग पर स्थित गांव मूसाझाग के बाहर पहुंचे कि तभी ऊपर से गुजरी जर्जर हाईटेंशन लाइन टूट कर सीधे उनकी बाइक के ऊपर गिर गई। जिससे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में दंपति आ गए और बाइक समेत वहीं गिर पड़े। तार उनके ऊपर होने के चलते उनकी बाइक और दंपति जलने लगे।
जब तक बिजली बंद कराई तब तक हो गई थी मौत
हादसा देख ग्रामीण मौके की ओर दौड़े लेकिन कोई तार को हटाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। सूचना पाकर जब मूसाझाग इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे तब उन्होंने बिजली बंद कराई और तार को दंपति के ऊपर से हटाया, लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। वहीं उनकी बाइक धूं धूं कर पूरी तरह से जल गई। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
घटना दुखद है, विभागीय जांच शुरू करा दी गई है। सुरक्षा निदेशालय को भी लिखा गया है। वहीं से जांच कराकर मुआवजा तय होगा। विभागीय जांच में जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।