लखीमपुर-खीरी : बदायूं के थप्पड़बाज एसडीएम के बाद अब लखीमपुर खीरी से भी एसडीएम का फरियादी को धमकाने का वीडियो सामने आया है। निघासन के SDM राजेश कुमार फरियादी से कह रहे हैं-काम तुम्हारा है तो कागज भी तुम्हीं लेकर आओ। नहीं तो 10-15 दिन के लिए तुम्हें जेल भिजवा दूंगा। तुम्हारी बुद्धि ठीक हो जाएगी। मामला गुरुवार दोपहर का है। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है।
दरअसल, गुरुवार को निघासन में एसडीएम राजेश कुमार अपने ऑफिस में बैठकर फरियादियों की बात सुन रहे थे। इसी दौरान एक किसान एसडीएम के पास अपना जमीन का विवाद लेकर पहुंचा। एसडीएम उसका कागज देखते ही आग बबूला हो गए।
फरियादी का प्रार्थना पत्र पढ़कर कहने लगे, “इसमें जो कागज लिखे हैं वो मंगवाओ। फरियादी ने कहा कि साहब हमें नहीं पता कौन से कागज लाने हैं। ये सुनकर एसडीएम ने झल्लाकर कहा कि तुम्हारे पत्र में जो कागज लिखे हैं वो तुम खुद लेकर आओ, मैं कोर्ट में कागज नहीं मंगवाता हूं। तुम बहुत उसूल के चक्कर में उछल रहे हो न, तुम्हे 10-15 दिन के लिए जेल भिजवा दूंगा तो तुम्हारी बुद्धि सही हो जाएगी।”
डांटने के बाद एसडीएम ने किसान को लेटर वापस कर दिया। जेल भिजवाने की धमकी से डरा सहमा किसान चुपचाप वहां से वापस चला गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो एसडीएम के कार्यालय में बैठे किसी शख्स ने बना लिया और वायरल कर दिया।
मामले पर एसडीएम ने कहा, “बराती लाल मेरे न्यायालय में आए थे। उनसे कहा गया था धारा-76 का मामला मेरे कोर्ट में था। मामले की जांच तहसीलदार से कराई गई। जिसकी आख्या में दर्शाया गया कि बराती लाल ने फर्जी इंद्राज दर्ज कराई थी। जिसका आवंटन सूची में नाम नहीं है।