लखनऊ : लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में आयोजित 25वें ‘वर्ल्ड चीफ जस्टिस कांफ्रेंस’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। सीएम ने कहा कि दुनिया में मानवता की सफलता सिर्फ शांति में है। हम सभी देशों के अपील करते हैं कि शांति के पक्ष में एकजुट हों।

कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले सीएम योगी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दुनिया के 56 देशों से आए डेलीगेट्स का स्वागत किया। उन्होंने इंटरनेशन कोर्ट ऑफ जस्टिस के चीफ जस्टिस दलबीर भंडारी से भी मुलाकात की है।

सीएम के स्वागत में सीएमएस के बच्चों ने सामूहिक वंदेमातरम गाया, जिसके बाद सीएम ने बच्चों की पीठ थपथपाई और शाबासी दी। इसके बाद सीएमएस के स्टूडेंट्स ने सभी डेलिगेट्स का स्वागत किया।

सीएमएस के ऑडीटोरियम में 25वें विश्व न्यायाधीश सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा, जब भारतीय संविधान को अंगीकार करने का अमृत काल शुरू हो रहा है। संविधान निर्माताओं ने आर्टिकल 51 में विश्व शांति, सुरक्षा व सौहार्द पर जोर दिया है। योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र की समिट आफ फ्यूचर में दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों का आह्वान किया कि मानवता की सफलता युद्ध नहीं, सामरिक शक्ति में निहित है। कहा कि प्रधानमंत्री का वक्तव्य विश्व शांति के लिए दिया गया। देश वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के तहत संकट के समय हमेशा शांति के रास्ते पर चला है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राष्ट्रों के प्रति सहयोग व संवाद पर भारत जोर देता रहा है। वैश्विक मंचों पर भारत की सक्रिय भागीदारी शांति, एकता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को व्यक्त करती है। सभी शांति व सुरक्षा के लिए आग्रही हों यही न्यायाधीश सम्मेलन का प्रेरक मार्गदर्शन हो सकता है।

स्वागत सीएमएस की प्रबंधक प्रो गीता गांधी किंगडन, आभार भारती गांधी व संचालन शिप्रा उपाध्याय ने किया। संस्थापक दिवंगत जगदीश गांधी के जीवन वृत्त का मंचन व संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्रवाई का राजाजीपुरम ब्रांच के बच्चों ने प्रस्तुतीकरण किया। यहां पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह सहित 56 देशों के पूर्व व वर्तमान न्यायमूर्ति उपस्थित रहे।

डिप्टी सीएम ने किया डेलिगेट्स का स्वागत

इससे पहले डेलिगेट्स गुरुवार शाम जब लखनऊ पहुंचे तो राजाजीपुरम ब्रांच में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी का स्वागत किया। केशव मौर्य ने कहा कि दुनिया के 56 देशों से पधारे न्यायविदों की मौजूदगी ने लखनऊ के गौरव को विश्व पटल पर आलोकित किया है।

डिप्टी सीएम ने भी कहा कि यह कांफ्रेंस दुनिया के देशों को यह संदेश भी देता है कि एकता और शांति का कोई विकल्प नहीं है।

26 नवंबर 2024 को संविधान का अमृत वर्ष: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत ने अपना संविधान अंगीकार किया था। इसी साल 26 नवंबर 2024 को इसका अमृत वर्ष होगा। इस अवसर पर आर्टिकल 51 की भावनाओं के अनुरूप विश्व शांति सुरक्षा और सौहार्द के अनुरूप बेहद सहायक होगा। इसलिए मैं आप सबका स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner