• उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भारी भीड़ पहुंची है
  • महाकुंभ- संगम तट पर भगदड़, 14 की मौत:अब हेलिकॉप्टर से निगरानी, मोदी ने 3 बार योगी से बात की; CM ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

दैनिक उजाला, प्रयागराज : आज प्रयागराज महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान है। आज मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। लेकिन उससे पहले प्रयागराज में संगम तट पर भगदड़ जैसी स्थिति मची है…जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है…घायलों को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल और प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन के मुताबिक मेला क्षेत्र मे कुछ महिलाओ के दम घुटने की वजह से धक्का मुक्की हुई जिसके बाद एक के ऊपर एक महिलाएं और पुरुष गिरे।

मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में DGP प्रशांत कुमार, ADG एलओ अमिताभ यश और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद हैं। CM योगी अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं और महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से लगातार निगरानी रखी जा रही है।

योगी की श्रद्धालुओं से अपील- अफवाह पर ध्यान न दें

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है। उन्होंने कहा- मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।

प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें। व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

पीड़ितों से मिलने जा रहे- स्वामी चिदानंद सरस्वती

परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा- “जैसे ही मुझे भगदड़ के बारे में पता चला, हमने अपने शिविर में सभी को सूचित किया कि हम आज एक साथ स्नान नहीं करेंगे। सभी को अपने निकटतम गंगा घाट पर डुबकी लगाने के लिए कहा गया है। हमने ‘सामुहिक स्नान’ रद्द कर दिया है। सभी की भलाई और सेवा अभी सभी की प्राथमिकता होगी। हमने घटना में घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना की है और पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले एक घंटे में दो बार सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है। हमने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और लोगों और पीड़ितों से मिलने के लिए संगम की ओर जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner